आईआईएम-ए के छात्रों को भास्कर देगा स्कॉलरशिप, 5 करोड़ रुपए का फंड

भोपाल.डीबी कॉर्प लिमिटेड अपने चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल की याद में आईआईएम अहमदाबाद में ‘दैनिक भास्कर मेरिट एंड मीन्स स्कॉलरशिप’ शुरू करेगा। इसके लिए दस साल में पांच करोड़ रुपए का फंड दिया जाएगा। इस योजना के तहत आईआईएम अहमदाबाद के एमबीए/एमबीए-एफएबीएम प्रोग्राम के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। आईआईएम अहमदाबाद दशकों से भारत और एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में बेस्ट मैनेजमेंट संस्थानों में टॉप 10 में शामिल रहा है।


दैनिक भास्कर समूह भारत का सबसे बड़ा समाचार पत्र समूह है। समूह के एमडी सुधीर अग्रवाल कहते हैं, ‘हमारे चेयरमैन और मेरे पिता रमेशचंद्र अग्रवाल दूरदर्शी और मूल्यों को जीने वाले व्यक्ति थे। वे ऐसी शख्सियत रहे, जो अपने तरीकों से बहुत सारे लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए। भास्कर परिवार की ओर से ‘मेरिट एंड मीन्स स्कॉलरशिप’ के जरिए हम उनके इस सिद्धांत को सम्मान देना चाहते हैं कि समाज से जो भी मिले, उसे समाज को वापस लौटाना चाहिए। उनकी सादगी, ईमानदारी, लोगों से मेलजोल की क्षमता, बिजनेस में बढ़ोतरी की धुन और समाज के प्रति भले की ललक हमें भविष्य के तमाम प्रयासों के लिए प्रेरित करती रहेगी।’

आईआईएम अहमदाबाद के डायरेक्टर प्रो. एरोल डिसूजा कहते है, हम डीबी कॉर्प लिमिटेड की स्कॉलरशिप की अहमियत जानते हैं। ये स्कॉलरशिप समाज के विविध वर्गों से आने वाले विद्यार्थियों की मदद के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Bhaskar will give scholarship to IIM-A students, fund of Rs 5 crore


source /national/news/bhaskar-will-give-scholarship-to-iima-students-126216863.html

0 Comments