भारती एयरटेल विदेशी कंपनी बन सकती है, भारती टेलीकॉम ने 4900 करोड़ रु की एफडीआई की मंजूरी मांगी

नई दिल्ली. भारती एयरटेल की प्रमोटर भारती टेलीकॉम ने 4,900 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश (एफडीआई) जुटाने के लिए दूरसंचार विभाग से मंजूरी मांगी है। इसकी इजाजत मिली तो देश की सबसे पुरानी टेलीकॉम ऑपरेटर विदेशी कंपनी बन जाएगी, क्योंकि इतने एफडीआई के बाद भारती टेलीकॉम में विदेशी शेयरहोल्डिंग 50% से ज्यादा हो जाएगी। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से रविवार को ये जानकारी दी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

सिंबॉलिक इमेज।


source /business/news/bharti-telecom-seeks-rs-4900-cr-fdi-nod-infusion-to-make-airtel-foreign-firm-126247269.html

0 Comments