दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में, 46 फ्लाइट्स डायवर्ट, 17 से ज्यादा ट्रेनें लेट

नई दिल्ली. उत्तर भारत में शीतलहर का असर दिखना शुरू हो गया है। शनिवार को देशभर मेें ठंड की वजह से सुबह सड़कों पर हलचल कम दिखी। सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी दिल्ली है। यहां न्यूनतम तापमान 6.4° दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, शहर में शनिवार को ठंड के हालात बने रहेंगे। कोहरे और खराब विजिबिलिटी के चलते शुक्रवार देर रात तक 46 उड़ानें आसपास के एयरपोर्ट्स के लिए डायवर्ट की गईं। वहीं, 17 से ज्यादा ट्रेनें दो घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही हैं।

एयरपोर्ट के अफसरों के मुताबिक, शुक्रवार को रात 8:30 तक 12 फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट्स में लैंड कराया गया। शनिवार को हल्की बूंदाबांदी की आशंका है। ऐसे में उड़ानों का संचालन प्रभावित रह सकता है। दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए यात्रियों से फ्लाइट्स के अराइवल-डिपार्चर टाइम (आने-जाने का समय) की जानकारी लेने के लिए कहा।

हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब में कोहरा छाया रहेगा: मौसम विभाग
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, असम और मेघालय में सुबह 5:30 बजे तक भयंकर कोहरा छाया रहा। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा में भी शीतलहर की स्थिति बरकरार है। जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में शनिवार को ठंडी हवाएं चलेंगी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
The entire north India including Delhi is in the grip of dense fog, 46 flights diverted, more than 17 trains late
The entire north India including Delhi is in the grip of dense fog, 46 flights diverted, more than 17 trains late


source /national/news/the-entire-north-india-including-delhi-is-in-the-grip-of-dense-fog-46-flights-diverted-more-than-17-trains-late-126345733.html

0 Comments