फर्जी एनकाउंटर में 400 से ज्यादा लोगों को मारने वाला पाकिस्तानी अफसर अमेरिका में प्रतिबंधित

वॉशिंगटन. अमेरिका ने कराची के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राव अनवर को ब्लैकलिस्ट किया है। उन पर अपने कार्यकाल के दौरान गंभीर रूप से मानवाधिकारों का हनन करने का आरोप है। अनवर ने 190 से ज्यादा एनकाउंटर में 400 से ज्यादा निर्दोष लोगों को मार दिया था। इसमें कराची के भी कई लोग शामिल थे। अनवर छह देशों के उन 18 व्यक्तियों में शामिल हैं, जिन पर अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। अमेरिका ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर यह जानकारी दी।

अमेरिका ने कहा- निर्दोषों के खिलाफ अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे
ट्रेजरी विभाग के सचिव स्टीवन टी न्यूकिन ने कहा कि अनवर ने अपराधियों और उन पुलिस अफसरों को संरक्षण दिया जो जबरन वसूली, जमीन पर कब्जा, नशीले पदार्थों की तस्करी और हत्या में शामिल थे। अनवर को गंभीर मानवाधिकारों के दुरुपयोग में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होने के लिए जिम्मेदार माना गया है। न्यूकिन ने कहा कि अमेरिका निर्दोष नागरिकों के खिलाफ अत्याचार, अपहरण, यौन हिंसा, हत्या या क्रूरता बर्दाश्त नहीं करेगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पाकिस्तान के पूर्व पुलिस अफसर राव अनवर ने 2018 में वजीरिस्तान के एक मॉडल को मार गिराया था। इसके खिलाफ मानवाधिकार समूह ने देशभर में प्रदर्शन किए थे। -फाइल फोटो


source https://www.bhaskar.com/international/news/us-blacklists-pak-cop-rao-anwar-for-corruption-serious-human-rights-abuse-126262397.html

0 Comments