पुलिस का दावा- एनकाउंटर में मारे गए 4 में से 2 आरोपियों ने पहले भी 9 महिलाओं को दुष्कर्म के बाद जलाकर मारा

हैदराबाद. वेटेरनरी डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या में शामिल चार में से दो आरोपियों ने पहले भी 9 महिलाओं को दुष्कर्म के बाद जलाकर मारा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,हैदराबाद पुलिस ने दावा किया है कि पूछताछ के दौरान दो आरोपियों ने यह बात कबूली थी। पुलिस ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को तड़के चारों आरोपियों का घटनास्थल के पास ही एनकाउंटर कर दिया था।

पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर साइबराबाद पुलिस की एक टीम कर्नाटक में छानबीन कर रही है। एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि चार आरोपियों मोहम्मद आरीफ, जे नवीन, जे शिवा और चेन्नाकेसावुलु ने दुष्कर्म के बाद हैदराबाद के बाहरी इलाके में वेटेरनरी डॉक्टर को जला दिया था। आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद हम महिलाओं से दुष्कर्म और जलाने के ऐसे 15 मामलों में उनकी भूमिका की जांच कर रहे थे। इनमें से कई मामले तेलंगाना और कर्नाटक हाईवे पर हुए थे। चार में से दो आरोपियों ने 9 अन्य महिलाओं के साथ भी ऐसा ही करने की बात कबूली थी।

अधिकारी ने बताया कि हम ऐसे हर मामलों की जांच कर रहे हैं और इसके लिए टीम को कई जगहों पर भेजा गया है। पुलिस का चौंका देने वाला यह दावा ऐसे समय में किया गया है जब सरकार ने 6 दिसंबर को किए गए एनकाउंटर की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने के लिए कहा है।

तीन सदस्यीय टीम एनकाउंटर की जांच करेगा

सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जज वीएस सिरपुरकर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया है, जो एनकाउंटर की जांच करेगा। मंगलवार को तेलंगाना पुलिस ने दावा किया कि आरिफ छह अपराधों में शामिल था, जबकि चेन्नाकेसावुलु ने तीन महिलाओं को दुष्कर्म के बाद जलाकर मारा था।

दोनों आरोपियों ने ट्रांसजेंडरों और वैश्याओं का भी यौन शोषण किया

तेलंगाना पुलिस ने बताया कि आरीफ और चेन्नाकेसावुलु ने तेलंगाना के सांगा रेड्डी, रंगा रेड्डी, महबूबनगर और कर्नाटक के सीमावर्ती इलाकों में हाईवे पर इन घटनाओं को अंजाम दिया था। दोनों ने स्वीकार किया कि हाईवे पर उन्होंने कई महिलाओं समेत वैश्याओं और ट्रांसजेंडरों का भी यौन शोषण किया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि 9 मामलों में उन्होंने सभी महिलाओं को वेटेरनरी डॉक्टर की तरह दुष्कर्म के बाद जलाकर मार डाला। साइबराबाद पुलिस के पास पहले से ही सभी फॉरेंसिक रिपोर्ट हैं। अधिकारियों द्वारा जल्द ही एक क्लोजर रिपोर्ट फाइल की जाएगी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
6 दिसंबर को पुलिस ने घटनास्थल पर ही आरोपियों का अनकाउंटर किया।


source /national/news/hyderabad-police-claims-two-suspects-behind-nine-more-rape-murders-126321809.html

0 Comments