पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड, पंजाब में कल से 2 दिन बारिश, पड़ सकते हैं ओले

लुधियाना/नई दिल्ली/शिमला/श्रीनगर.सूबे में वेदर सिस्टम एक्टिव होने से बारिश के आसार बन चुके हैं। बुधवार को सूबे के कुछ जिलों जैसे जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला और लुधियाना के आसपास इलाकों में घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा वीरवार और शुक्रवार को बारिश के अलावा तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है।

बदले हुए मौसम के पीछे वजह एक वेदर सिस्टम पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर के पास पहुंचना है, जिसके असर से सूबे के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के अलावा ओलावृष्टि होने की संभावनाएं हैं। इस वेदर सिस्टम का असर पहाड़ी इलाकों पर पड़ेगा, वहां पर बर्फबारी होगी। अमृतसर में न्यूनतम पारा सबसे कम 4.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि आदमपुर में पारा 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

सूबे में मंगलवार को भी अधिकतम तापमान लुधियाना में 19 डिग्री तक ही बढ़ पाया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम दर्ज हुआ है। वहीं, जम्मू-कश्मीर व हिमाचल में बर्फबारी व बारिश से आम जीवन बाधित हुआ है। कोहरे से 26 उड़ानें रद्द हुई हैं। उधर, हिमाचल के मंडी जिले की कमरुनाग झील भी जम गई है।


आगे ऐसा रहेगा मौसम

14 दिसंबर से फिर मौसम साफ होगा, जबकि दिन का तापमान और ज्यादा गिरेगा। रात का पारा भी 5 डिग्री से नीचे आएगा। पहाड़ों की बर्फबारी से मैदानों में ठिठुरन बढ़ेेगी। वहीं, मंगलवार को कोहरा छाने से सुबह के समय विजिबिलिटी 200 मीटर तक दर्ज हुई।


वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं के लिए भारी बारिश का अलर्ट
मौसम एजेंसियों के मुताबिक पहाड़ों पर नवंबर में हुई बर्फबारी के कारण पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान में ठंड बढ़ गई है। एजेंसियों ने कहा है कि अगले दो दिनों में कश्मीर, जम्मू, जोजिला, द्रास में भारी बर्फबारी और कटरा में भारी बारिश हो सकती है। इसलिए वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालु अलर्ट रहें। हिमाचल के कुल्लू, मंडी, शिमला और किन्नौर जिलों में भी भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। उधर, हरियाणा में बुधवार को धुंध छाई रहेगी, वीरवार को बारिश के आसार हैं।

इधर, श्रीनगर में पारा -2.4 डिग्री पर पहुंचा
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तीन दिनों से घना कोहरा छाया है। इसके कारण श्रीनगर से 26 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। पिछले 24 घंटे में श्रीनगर का न्यूनतम तापमान -2.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.8 डिग्री कम है। दोनों केंद्र शासित क्षेत्रों में द्रास सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान -19 डिग्री था। इसके बाद लेह का तापमान -13 डिग्री रहा। इससे पहले श्रीनगर में रविवार की रात सीजन की सबसे ठंडी रात थी। तब यहां पारा -4 डिग्री दर्ज किया गया था। इससे प्रसिद्ध डल झील के कुछ हिस्से जम गए। जम्मू में भी पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.3 डिग्री कम है। गुलमर्ग में -4 डिग्री, पहलगाम में 3.3 डिग्री, कटरा में 8.4 डिग्री तापमान रहा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अमृतसर- 7:50 बजे सुबह


source /national/news/snowfall-rises-in-the-mountains-rain-in-punjab-for-2-days-hail-may-occur-126256644.html

0 Comments