विरोध पर पहली कार्रवाई: रामपुर में 28 लोगों को 14.86 लाख रु. का नोटिस, प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ की थी

लखनऊ/रामपुर. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पिछले दिनों प्रदेश में हुईहिंसा, आगजनी, तोड़फोड़मामले में योगी सरकार का एक्शन शुरू हो गया है। रामपुर में28 लोगों को प्रशासन ने14.86 लाख रुपए की संपत्ति कोनुकसानपहुंचाने कानोटिस भेजाहै।प्रशासन ने नोटिस में पूछा है कि संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के एवज में उनसेवसूली क्यों नहीं की जाए? प्रशासन ने जिन लोगों कोसंपत्ति नुकसान का आरोपी बनाया है उनमेंफेरीवाले, मजदूरी करने वाले लोग भीहैं।

इससे पहलेलखनऊ में भी हिंसक प्रदर्शन के दौरान100 से अधिक लोगों को संपत्ति नुकसान पहुंचाने के मामले मेंनोटिस जारी किया जा चुका है। प्रदेश के 22 जिलों में नागरिकता कानून के विरोध के दौरान हुईहिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, उनकी संपत्ति जब्त कर क्षतिपूर्ति वसूली जाएगी।

21 दिसंबर को हुआ था हिंसक प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में रामपुर पहला जिला है,जहां संपत्ति केनुकसान के लिए 28 लोगों को सीधे आरोपी बनाया गया। 21 दिसंबर को रामपुर में प्रदर्शनकारियों द्वारा सार्वजनिक संपत्ति में तोड़फोड़ की गई थी।सुरक्षा बलों पर फायरिंग औरपथराव किया गया। इसमें एक युवक की मौत हो गई थी।पुलिस ने हिंसा मामले में 150 से अधिक प्रदर्शनकारियों को चिन्हित किया है। अभी तक 33 लोग गिरफ्तार किया है।

प्रशासन द्वारा जारी नोटिस की प्रति।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
रामपुर में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी को आग के हवाले किया था। -फाइल


source https://www.bhaskar.com/uttar-pradesh/lucknow/news/up-caa-protests-news-updates-yogi-adityanath-government-action-notice-issued-to-more-than-100-lucknow-rampur-people-who-damaged-property-126378101.html

0 Comments