- 20 डिग्री तापमान पर जमा लाहौल; ओस की बूंदें बनीं बर्फ, नदी, नाले और झीलें जमीं

कुल्लू. हिमाचल मेंकुछ दिन पहले हुई बर्फबारी के बाद सेलाहौल-स्पीति में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। यहां केलांग का न्यूनतम तापामान शुक्रवाररात -20 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हर तरफ बर्फ ही बर्फ है। छत से टपकने वाली ओस की बूंदेंगिरने से पहले ही जम गईं। पेयजल सप्लाई करने वाले पाइपों में पानी जम गया है। नदी, नाले, झीलेंसब का यही हाल है।

11 से पहाड़ों पर फिर हो सकती है बर्फबारी

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन के काजा स्थित कार्यालय प्रभारी सन्नी राणा ने बताया स्पीति उपमंडलमें शुक्रवार काअधिकतम तापमान 1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मनाली में भी तापमान -2 डिग्री तक गिर गया है।मौसम विभाग ने ऊंचे इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 11 दिसंबर की शाम से 13 दिसंबर तक मौसम खराब रह सकता है। पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने का अनुमान है।

लाहौल स्पीति मेंझीलें जमीं

लाहौल स्पीति की चंद्रताल, सूरजताल, नीलकंठ झीलें जम गई हैं। कुल्लू जिले की भृगु लेक, सरेउलसर समेत ऊंचाई वाले इलाके की सभी झीलें जम गई हैं। ऐसी हालत हो गई है जैसे लाहौल स्पीति आइस एज में पहुंच गया हो।

बर्फ गर्मकर पानी बना रहे लोग

तापमान में गिरावट आने से प्रदेश केऊंचे इलाकों में हालात ज्यादा खराब हैं। पानी की पाइपलाइनें जम चुकी हैं।लोग बर्फ गर्म कर पानी बना रहे हैं। कुछ इलाकों की बिजली भी गुल है।रास्तों पर पाला जमने से राहें फिसलनभरी हो गई हैं।राेहतांग दर्रे से जुड़े मार्ग पर बर्फ की मोटी परत जमी है। बीआरओ (बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन) की टीम सड़कों से बर्फ हटाने के काम में जुटी है।

लाहौल-स्पीति के लिए हेलीकॉप्टर सेवा

लाहौल स्पीति के लोगों को राहत देते हुए सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है।हेलीकॉप्टर के माध्यम से जाने वाले यात्रियों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। कुल्लू में हेलीकाप्टर सीट बुकिंग के लिए कार्यालय खुल गया है। इस बार 10 किलो से अधिक वजन ले जाने पर यात्रियों को अतिरिक्त किराया अदा करना पड़ेगा। जिला लाहौल-स्पीति और चंबा जिले के पांगी क्षेत्र के लोगोंउड़ानों का लाभ मिलेगा। रोहतांग मार्ग अभी यातायात के लिए बंद पड़ा है और रोहतांग टनल से भी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई हुई है। ऐसे में लाहौल स्पीति के लोगों के पास आने-जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा ही एकमात्र साधन रह जाता है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तापमान में गिरावट आने से ओस की बूंदें तक जम गईं हैं।


source /himachal-chandigarh/shimla/news/citizens-of-lahaul-spiti-and-kaja-living-between-minus-20-degrees-126231664.html

0 Comments