सुप्रीम कोर्ट 11 दिसंबर को सुनवाई करेगा, याचिका में पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की मांग

हैदराबाद.तेलंगाना में वेटरनरी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के 4 आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर सुप्रीम कोर्ट 11 दिसंबर को सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ता ने एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर, जांच और कार्रवाई की मांग की है। याचिकाकर्ता एडवोकेट जीएस मणि और प्रदीप कुमार यादव ने कहा था कि इस मामले में पुलिस ने 2014 की सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं किया।

एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट की 2014 की गाइडलाइंस

  • एनकाउंटर होने के बाद उसकी एफआईआर दर्ज होना जरूरी है। एनकाउंटर में मारे गए या घायल हुए लोगों के परिवार को तुरंत सूचना देनी होगी।
  • सभी मौतों की मजिस्ट्रेट जांच होगी। एनकाउंटर की जांच सीआईडी की टीम या किसी दूसरे पुलिस स्टेशन की टीम करेगी। ये जांच एनकाउंटर में शामिल टीम के प्रमुख से एक पद ऊंचे अधिकारी की निगरानी में होगी।
  • एनकाउंटर में होने वाली मौत की सूचना राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग या राज्य मानवाधिकार आयोग को देना जरूरी है।

जया बच्चन और स्वाति मालीवाल पर कार्रवाई की मांग

सुप्रीम कोर्ट में वकील एमएल शर्मा ने एनकाउंटर की जांच के लिए न्यायालय की निगरानी में एसआईटी गठित करने की मांग की है। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई का समर्थन करने के लिए जया बच्चन और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ केस दायर किया।

तेलंगाना हाईकोर्ट ने भी मामले पर संज्ञान लिया था
एनकाउंटर मेंमारे गए चारों आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में थे। इस मामले में तेलंगाना हाईकोर्ट ने बीतेशुक्रवार ही संज्ञान ले लिया था। तेलंगाना के एडवोकेट जनरल रात 8 बजे हाईकोर्ट की डिविजन बेंच के सामने पेश हुए थे। उन्होंने बेंच को बताया कि आरोपियों के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की जाएगी। कोर्ट ने आदेश दिया था कि वीडियो की सीडी या पेनड्राइव को महबूबनगर के मुख्य जिला जज को दिया जाए।

पुलिस का दावा- री-क्रिएशन के दौरान मारे गए आरोपी
तेलंगाना में वेटरनरी डॉक्टर से दुष्कर्म के चारों आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद पुलिस ने बताया था किरी-क्रिएशन के दौरान आरोपियों ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में चारों आरोपी मारे गए। यह एनकाउंटर उसी जगह हुआ था, जहां आरोपियों ने डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पुलिस कमिश्नर सज्जनार ने प्रेस को संबोधित किया था। -फाइल फोटो


source https://www.bhaskar.com/national/news/the-supreme-court-will-hear-the-encounter-case-of-the-accused-on-december-11-the-petitioner-demanded-action-on-the-police-officers-126247918.html

0 Comments