सबसे बड़ी डाटा क्रांति बनी सबसे बड़े टेलीकॉम संकट की वजह, दुनिया का सबसे महंगा तलाक; कॉर्पोरेट वर्ल्ड की 11 बड़ी घटनाएं
बिजनेस डेस्क. देश के टेलीकॉम सेक्टर के लिए बीते कुछ साल काफी उथल-पुथल भरे रहे। रिलायंस जियो तीन साल में ही देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई तो रिलायंस कम्युनिकेशंस दिवालिया हो गई। उधर, सरकार के एक फैसले से सेंसेक्स इतना चढ़ा कि निवेशकों को एक ही दिन में करीब 7 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो गया। सरकार ने बजट का इतिहास भी बदल दिया। दूसरी ओर दुनिया के सबसे महंगे तलाक ने एक अमेरिकी महिला को एक ही दिन में दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला बना दिया। बीते दशक में कॉर्पोरेट वर्ल्ड की ऐसी 11 ऐतिहासिक और रोचक घटनाएं एक नजर में...।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/business/news/the-decade-gone-by-biggest-data-revolution-becomes-cause-of-biggest-telecom-crisis-worlds-most-expensive-divorce-10-big-events-of-corporate-world-126395664.html
0 Comments