जंगलों में लगी आग से सिडनी की हवा खतरे के स्तर से 11 गुना खराब, धुएं से बज रहे घरों के फायर अलार्म

कैनबरा. ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के जंगलों में लगी आग लगातार घातक होती जा रही है। दमकलकर्मी इसे बुझाने के लिए महीनों से जुटे हैं। हालांकि, इसमें अब तक ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई है। आग के चलते जंगल तबाह हो रहे हैं और उनका धुआं शहरों में पहुंच रहा है। आलम यह है कि सिडनी पिछले कई दिनों से धुएं की आगोश में है। इसके चलते वहां एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरे के स्तर से 11 गुना ऊपर है। शहर में धुआं इतना ज्यादा घना हो गया है कि इससे घरों और ऑफिसों में लगे फायर अलॉर्म एक्टिव होकर बज रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इससे जुड़ी फोटो पोस्ट की हैं। इनमें कहा जा रहा है कि धुएं के चलते फायर अलार्म बज रहे हैं, जिसके चलते लोगों को अपने घर छोड़कर निकलना पड़ रहा है। इनमें यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी भी शामिल है। सिडनी में तो खराब दृश्यता और बार-बार अलार्म बजने की वजह से फेरी सर्विस भी बंद कर दी गई है। न्यू साउथ वेल्स राज्य के परिवहन विभाग ने चेतावनी जारी की है कि धुएं की वजह से ट्रेन स्टेशन का फायर अलार्म एक्टिव हो सकता है, जिससे आपात सेवाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

सिडनी के सेंट्रल कोस्ट पर जंगलों में लगी आग बुझाते दमकलकर्मी।

घने धुएं के बीच खेला गया घरेलू क्रिकेट मैच
न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के बीच सोमवार को खेला गया घरेलू मैच भी घने धुएं में ही हुआ। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैच की एक क्लिप भी शेयर की है। इसमें लिखा, “सिडनी के धुएं के बावजूद गेंदबाज ओ'कीफ ने क्वींसलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को अच्छी स्पिन गेंदों पर आउट किया।”

इसके अलावा ओपेरा हाउस, हार्बर ब्रिज और बोंडी बीच भी घने धुएं में ही रहे। गर्मी और धुएं के बीच स्कूलों में बच्चों को लंच के दौरान क्लासों में ही रहने के लिए कहा गया। अभिभावकों को बच्चों को बिना फेस मास्क पहनाए भेजने से मना किया है। न्यू साउथ वेल्स के एंबुलेंस सुपरिटेंडेंट के मुताबिक, पैरामेडिक्स हर दिन सांस की तकलीफ से जुड़ी 100 से ज्यादा कॉल्स अटेंड कर रहे हैं। लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है।

ऑस्ट्रेलिया में आग से 2.8 लाख हेक्टेयर इलाका तबाह
ऑस्ट्रेलिया में अभी कुल 2,83,000 हेक्टेयर जमीन आग की चपेट में है। कुल मिलाकर इस वक्त 2200 से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिशों में दिन-रात जुटे हैं। आग से 700 घर तबाह हो चुके हैं, वहीं इसकी चपेट में आने से 6 लोग भी मारे जा चुके हैं। गर्मी के चलते ज्यादातर इलाकों को सूखे का सामना करना पड़ रहा है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
धुएं की मोटी चादर से ढंका सिडनी ओपेरा हाउस।


source https://www.bhaskar.com/international/news/fire-in-the-forest-causes-sydneys-air-to-be-11-times-worse-than-danger-level-fire-alarm-126260075.html

0 Comments