फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री की इजरायल से अपील- गाजा पर हवाई हमला तुरंत रोकें

येरुशलम. इजराइल ने मंगलवार तड़के एयरस्ट्राइक कर फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) समूह के एक शीर्ष कमांडर बहा अबु अल-अता को मार गिराया। इसके बाद देश में हिंसा भड़कीऔर इसके जवाब में गुट ने इजराइल पर 150 रॉकेट दाग दिए। तभी से इजराइल गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है। इसमें मंगलवार को चार और बुधवार को दो फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए। इस बीच फिलिस्तीन के प्रधानमंत्रीमोहम्मद शतायेह ने इजराइल से हमला रोकने के लिए कहा।

शतायेह नेट्वीट किया-हम संयुक्त राष्ट्र से अपने लोगों को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा प्रदान करने की मांग करते हैं।इजराइली के हवाई हमले के बाद मंगलवार से फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास से टकराव जारी है। जानकारी के मुताबिक, 42 साल काबहा अबु अल-अता सैकड़ों आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार था। बताया जाता है कि वह इजराइल के खिलाफ एक और हमला करने वाला था।

इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने पीआईजे के ठिकानों पर मंगलवार को दिनभर हमले किए। आईडीएफ ने पीआईजे के जिन ठिकानों के बारे में बताया उनमें ‘टेरर टनल’ भी शामिल थी। इसे पीआईजे ने इजराइल के नागरिकों पर हमला करने के लिए इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी।

इजराइली हमले में 30 फिलिस्तीनी नागरिक घायल

आईडीएफ के मुताबिक, हवाई हमले में उनके प्रशिक्षण केंद्रों, हथियारों के कारखानों और स्टोरेज के ठिकानों पर भी हमले किए गए। इजराइल ने कहा कि उत्तरी गाजा में हवाई हमलों में तीन फिलिस्तीनी भी मारे गए, जिनमें से एक ने रॉकेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहे एक समूह को निशाना बनाया। उधर, फिलिस्तीनकीहेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि इजराइल के हवाई हमले में 30 फिलिस्तीनी नागरिक घायल हुए हैं।

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Palestinian PM calls on Israel to immediately stop airstrikes at Gaza
फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतायेह। -फाइल फोटो


source https://www.bhaskar.com/international/news/palestinian-pm-calls-on-israel-to-immediately-stop-airstrikes-at-gaza-01685849.html

0 Comments