मंत्री ने कहा- कश्मीर में सैटेलाइट से इंटरनेट मुहैया कराएंगे; यूजर्स बोले- मुंह कुछ भी बकने के लिए नहीं

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने गुरुवार को ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सुविधा देने की बात कही। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने कहा, ‘‘अल्लाह ने मुंह कुछ भी बकने के लिए नहीं दिया।’’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘‘सैटेलाइट जंग का खेल मत खेलो, यह पाकिस्तान के लिए बहुत बुरा होगा।’’

फवाद चौधरी ने ट्वीट किया, ‘‘आज दुनिया में इंटरनेट लोगों का मौलिक अधिकार है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में यह सुविधा नहीं है। मैंने एसयूपीएआरसीओ (पाकिस्तान स्पेस एंड अपर एटमॉस्फियर रिसर्ज कमीशन) को एक पत्र लिखा, जिसमें पूछा है कि क्या जम्मू-कश्मीर में सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा दे सकते हैं क्या?’’

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
फवाद हुसैन चौधरी। -फाइल फोटो


source https://www.bhaskar.com/international/news/pakistan-minister-fawad-hussain-tweet-on-internet-in-jammu-and-kashmir-via-satellite-01687329.html

0 Comments