प्रशासन ने जन्मभूमि परिसर में नाप-जोख शुरू की, तीन प्रमुख ट्रस्टों के संतों में नोक-झोंक

अयोध्या.अयाेध्या जिला प्रशासन ने राम जन्मभूमि परिसर की नाप-जाेख शुरू कर दी है, ताकि वह ट्रस्ट बनने के बाद जमीन उसे साैंप सके। शुक्रवार को परिसर का कमिश्नर मनोज मिश्र, आईजी डॉ. संजीव कुमार, डीएम अनुज कुमार झा ने निरीक्षण किया। यह लगभग एक घंटे चला।

कमिश्नर ने सुरक्षा प्रबंधों में किसी प्रकार की ढील न देने का सुरक्षा बलों को निर्देश दिया। ट्रस्ट में किसे शामिल किया जाए और किसे नहीं, इसे लेकर बयानबाजी जाेर पकड़ रही है। ट्रस्ट में भागीदारी से इनकार कर चुकी विश्व हिंदू परिषद ने प्रस्ताव रखा है कि गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम याेगी आदित्यनाथ काे शामिल किया जाए। वहीं, अयाेध्या के तीन प्रमुख ट्रस्टों के साधु-संताें के बीच नए ट्रस्ट में शामिल हाेने काे लेकर गुटबाजी शुरू हाे चुकी है। उधर, सुप्रीम काेर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद फैसला नहीं ले सका है।


ओवैसी का ट्वीट, मस्जिद वापस चाहिए

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट पर बाबरी मस्जिद की मांग की। ओवैसी ने लिखा- 'मुझे मेरी मस्जिद वापस चाहिए।' इस पर सोशल मीडिया पर ओवैसी काे लाेगाें ने ट्राेल भी किया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Ayodhya verdict: dispute among saints of three major trusts


source /national/news/ayodhya-verdict-dispute-among-saints-of-three-major-trusts-01688149.html

0 Comments