तेदेपा का दावा- मुख्यमंत्री जगनमोहन 10वीं क्लास की परीक्षा में पेपर लीक मामले में पकड़े गए थे
हैदराबाद. तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के महासचिव नारा लोकेश ने शुक्रवार को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी को लेकर विवादास्पद बयान दिया। लोकेश ने दावा किया कि जगनमोहन 10वीं क्लास की परीक्षा के दौरान पेपर लीक मामले में पकड़े गए थे। यह बात उन्होंने सभी सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में बदलने के जगन सरकार के फैसले के सवाल पर कही।
तेदेपा महासचिव ने कहा, ‘‘हम पहले भी कह चुके हैं कि अभिभावकों को यह विकल्प दिया जाना चाहिए कि वे अपने बच्चों को अग्रेंजी माध्यम में पढ़ाना चाहते हैं या नहीं।’’
लोकेश ने कहा, ‘‘क्या आप जानते हैं जगनमोहन ने क्या पढ़ाई की है? वे कहते हैं कि उन्होंने बीए या बी.कॉम जैसी कुछ पढ़ाई की है। क्या आप जानते हैं कि वे पास हुए थे या नहीं? वे 10वीं क्लास में पेपर लीक मामले में पकड़े गए थे।’’
आंध्रप्रदेश की जगन सरकार ने अगले सत्र से 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में बदलने का फैसला किया है। इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 13 नवंबर को आईएएस अधिकारी वेत्री सेल्वी को स्पेशल ऑफिसर नियुक्त किया। फिलहाल लगभग 34% सरकारी स्कूल अंग्रेजी माध्यम में ही चल रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/tdp-nara-lokesh-andhra-pradesh-cm-jaganmohan-reddy-caught-in-paper-leak-in-x-class-01688155.html
0 Comments