ईरान ने अमेरिका को सबक सिखाने के लिए सऊदी अरब पर हमले की साजिश रची: रिपोर्ट

वॉशिंगटन. सऊदी अरब के दो तेल संयंत्र पर सितंबर में ड्रोन्स और मिसाइलों के जरिए हमला हुआ था। इसके चलते करीब एक हफ्ते तक सऊदी का तेल उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। हमले की जिम्मेदारी यमन के हूती विद्रोहियों ने ली थी, लेकिन सऊदी ने इसके पीछे ईरान का हाथ बताया था। अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सऊदी पर हमले की साजिश ईरान में ही तैयार हुई थी। अरामको पर हमले से 4 महीने पहले ईरान के सैन्य अधिकारियों ने हमले की साजिश रचने के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खमेनेई ने खुद ऑपरेशन को मंजूरी दी थी। (फाइल)


source https://www.bhaskar.com/international/news/iran-plans-attack-on-saudi-arabia-to-teach-america-a-lesson-report-126140774.html

0 Comments