मंत्री कवासी लखमा ने अपनी विधानसभा की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बताया

रायपुर. छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अपनी विधानसभा कोंटा क्षेत्र की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बताया है। मंत्री धमतरी जिले के कुरूद में आबादी पट्‌टा वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'मुझे राज्य का मंत्री बने हुए कुछ ही महीने हुए हैं। मैं नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आता हूं, लेकिन मैंने वहां हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़कें बनवाईं।'

कुरूद में आबादी पट्टा वितरण कार्यक्रम में लखमा ने वहां की सड़कों की स्थिति पर दुख भी जताया। उन्हेांने कहा कि पूर्व विधायक की बेरुखी की वजह से कुरूद की सड़कें जर्जर हालत में हैं। मंत्री ने कुरूद और कोंटा विधानसभा के विकास की तुलना करते हुए कहा- कोंटा की सड़के हेमा मालिनी के गाल की तरह चिकनी हैं। उन्होंने लोगों को कुरूद की सड़कें दुरुस्त कराने का आश्वासन भी दिया।

लखमा के बयान पर भाजपा ने ऐतराज जताया है। बहरहाल, यह पहला मौका नहीं है, जब लखमा ने विवादित बयान दिया हो। इससे पहले भी वह अपने बयानों को लेकर आलोचनाओं का सामना कर चुके हैं। 5 सितंबर को सुकमा के एक स्कूल कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बड़ा लीडर बनने के लिए बच्चों को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का कॉलर पकड़ने की सलाह दी थी। उनके इस बयान पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरते हुए स्पष्टीकरण तक मांग लिया था। हंगामा होने पर लखमा की सफाई थी कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Chhattisgarh Minister draws flak, compares roads with actor Hema Malini's 'cheeks


source /national/news/chhattisgarh-minister-draws-flak-compares-roads-with-actor-hema-malini-s-cheeks-01685541.html

0 Comments