सास शौकत के निधन पर इमोशनल हुए जावेद अख्तर, बोले- मां का इंतकाल हो गया और मेरी बेबसी मैं 7 समंदर पार हूं'
बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस शबाना आजमी की मां और लेखक, शायर जावेद अख्तर की सास शौकत कैफी का इंतकाल हो गया है। मुंबई में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे अंतिम सांस ली। शनिवार दोपहर उनको सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। बदकिस्मती यह है कि कैफी के दामाद जावेद अख्तर अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सकेंगे। वे मुंबई में नहीं, बल्कि अमेरिका में हैं। जावेद ने अपना दर्द बयां करते हुए जावेद अमेरिका से ही अपनी सास को श्रद्धांजलि दी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/javed-akhtar-wrote-emotional-letter-after-listing-the-death-news-of-his-mother-in-law-shaukat-kaifi-126117853.html
0 Comments