फाइव स्टार लेबल वाले फ्रिज जनवरी में 6000 रुपए महंगे हो सकते हैं

नई दिल्ली. फाइव-स्टार लेबल वाले फ्रिज की कीमत जनवरी में 5,000 से 6,000 रुपए तक बढ़ सकती है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एप्लांएसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीईएएमए) ने ये आसार जताए हैं। उसके मुताबिक जनवरी 2020 से एनर्जी लेबलिंग के नए नियम लागू होने वाले हैं, इससे फाइव-स्टार लेबल वाले रेफ्रिजरेटर बनाने की लागत बढ़ेगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

सिंबॉलिक इमेज।


source /business/news/five-star-refrigerators-can-become-more-expensive-in-january-126118933.html

0 Comments