वोडाफोन-आइडिया को 50921 करोड़ का घाटा, किसी भारतीय कंपनी का सबसे बड़ा तिमाही नुकसान
नई दिल्ली. बकाया एजीआर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते जुलाई-सितंबर तिमाही में वोडाफोन आइडिया को 50,921 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। यह किसी भरतीय कंपनी का एक तिमाही में सबसे बड़ा नुकसान है। वोडाफोन ने कहा है कि कंपनी की आगे बढ़ने की संभावना सरकार से राहत मिलने और प्रस्तावित कानूनी लड़ाई के सकारात्मक परिणामों पर निर्भर करेगी। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि वह कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी।
एजीआर पर कोर्ट के फैसले के बाद वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और अन्य दूरसंचार सेवा प्रदाताओं पर सरकार की कुल 1.4 लाख करोड़ रुपए की देनदारी बनती है। रिलायंस जियो के आने के बाद से दूरसंचार कंपनियां वित्तीय संकट का सामना कर रही हैं।
वोडाफोन-आइडिया की आय 11146 करोड़ रुपए रही
कंपनी को पिछले साल सितंबर तिमाही में 4874 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। हालांकि, आय 42% बढ़कर 11,146.4 करोड़ रुपए रही है। अनुमान है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद कंपनी को सरकार की बकाया देनदारियों के लिए 44,150 करोड़ रुपए चुकाने होंगे। कंपनी ने 2019-20 की दूसरी तिमाही में इसके लिए 25,680 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। पिछले महीने न्यायालय ने एजीआर की सरकार द्वारा तय परिभाषा को सही माना था। इसके तहत कंपनियों की दूरसंचार सेवाओं के इतर कारोबार से प्राप्त आय को भी उनकी समायोजित सकल आय का हिस्सा मान लिया गया। इसके चलते कंपनियों पर स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क और राजस्व में सरकार की हिस्सेदारी जैसी मदों में देनदारी अचानक बढ़ गयी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/agr-hit-vodafone-idea-q2-loss-at-rs-50-921-cr-01687625.html
0 Comments