उपभोक्ता खर्च में 4 दशक बाद गिरावट; सरकार ने कहा- आंकड़े जारी नहीं करेंगे
नई दिल्ली. केंद्र सरकार 2017-18 में हुए उपभोक्ता खर्च सर्वे के नतीजे जारी नहीं करेगी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की सर्वे रिपोर्ट लीक होने के बाद केंद्र सरकार ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ग्रामीण मांग में सुस्ती के कारण चार दशक में पहली बार 2017-18 के दौरान उपभोक्ता खर्च में गिरावट आई। एनएसओ ने ये सर्वे जुलाई 2017 और जून 2018 के बीच किया था। उस दौरान जीएसटी लागू हुआ था और कुछ महीने पहले ही नोटबंदी की भी घोषणा हुई थी। एक अंग्रेजी अखबार का दावा है कि एक समिति ने 19 जून को एनएसओ की सर्वे रिपोर्ट जारी करने को मंजूरी दे दी थी, लेकिन बाद में इसे रोक दिया गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/consumer-spending-declines-for-first-time-in-four-decades-01688175.html
0 Comments