मिड-डे मील बनाते वक्त किचन में बॉयलर फटा; 4 की मौत, 5 की हालत गंभीर
मोतिहारी. बिहार के पूर्वी चंपारण में शनिवार को मिड-डे मील बनाते वक्तबॉयलर फटने से 4 लोगों की मौत हो गई। 5 की हालत गंभीर है। हादसे में मारे गए लोगों के शव के हाथ-पैर और अन्य अंग घटना स्थल पर बिखड़े थे। स्थिति यह थी कि मृतकों के अंगों को कपड़े में बांधकर ले जाना पड़ा।घटनासुगौली प्रखंड के बंगरा गांव की है। एनजीओ द्वारा संचालितकिचन में कुक बच्चों के लिए खाना बना रहे थे, तभी बॉयलर में विस्फोट होने से हादसा होगया।
शनिवार तड़केकरीब 4बजे तेज हुआ धमाकाइतना तेज था कि बॉयलर के पास मौजूद चार लोगों के परखच्चेउड़ गए। किचन की दीवार गिर गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचेऔर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिस एनजीओ के किचनमें धमाका हुआ, उसका नाम नव प्रयास है। एनजीओ स्कूलों में मिड-डे मील पहुंचाने का काम करताहै। किचन में 12 लोग काम करते थे। स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान की जा रही है।
एक घायल की स्थिति गंभीर उसे मुजफ्फरपुर रेफर किया गया। रसोइया के रूप में काम करने वाले अभिमन्युके बारे में कुछ भी पता नहीं चल रहा है। उसके परिजनने विरोध में सड़क जाम कर दिया। डीएसपी विनीत कुमार ने समझा- बुझाकर सड़क जाम हटवाया। मौके पर एसडीओ प्रियरंजन राजू सहित स्थानीय अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/bihar/muzaffarpur/news/four-people-have-died-and-five-have-been-injured-sugauli-motihari-01688241.html
0 Comments