कृषि सांख्यिकी पर 18 नवंबर से होने वाली ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में बिल गेट्स प्रमुख वक्ता होंगे

नई दिल्ली. दिल्ली में 18 नवंबर से होने वाली 4 दिन की ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के दूसरे बड़े अमीर बिल गेट्स मुख्त वक्ता होंगे। कृषि मंत्रालय की ओर से आयोजित ये कॉन्फ्रेंस कृषि सांख्यिकी पर होगी। यूएन के फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (एफएओ), यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर, वर्ल्ड बैंक, मिलिंडा एंड गेट्स फाउंडेशन और अन्य एजेंसियों के साथ पार्टनरशिप में हर तीन साल में अलग-अलग देशों में इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाता है। पहली बार 1998 में वॉशिंगटन में हुई थी।

'कृषि संबंधी आंकड़े प्रमाण आधारित नीतियां बनाने में अहम'

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और दो राज्य मंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें 108 देशों और 600 डेलीगेट्स के भाग लेने की उम्मीद है। इस बार कॉन्फ्रेंस की थीम 'सतत विकास के लक्ष्य हासिल करने के लिए कृषि में बदलाव की सांख्यिकी' है। इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के डीजी त्रिलोचन मोहपात्रा ने कहा कि कृषि संबंधी आंकड़े प्रमाण आधारित नीतियां बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। देश में एग्री डेटा बिखरे हुए हैं, इन्हें समेकित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

कॉन्फ्रेंस में दुनियाभर के कृषि सांख्यिकीविदऔर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनके साथ ही कृषि आंकड़ों के प्रोड्यूसर, सप्लायर, यूजर और नीति निर्माता, रिसर्चर एवं एनालिस्टको भी हिस्सेदारी का अवसर मिलेगा। इस आयोजन में देश के युवा सांख्यिकीविदों को अपना काम दुनिया को दिखाने का मौका मिलेगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
बिल गेट्स।


source /national/news/india-to-host-8th-global-conference-on-agri-statistics-bill-gates-to-address-01688197.html

0 Comments