दो सड़क हादसों में 10 की मौत; बीकानेर में 7 और जोधपुर में तीन लोगों की जान गई
बीकानेर/जोधुपर.राजस्थान में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई। बीकानेर में बस और बोलेरो की भिड़ंत में 7 लोगों की जान चली गई, जबकि 5 जख्मीहैं। वहीं, जोधपुर में कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। यहां टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिसमें झुलसकर कार सवार तीन लोगों ने दम तोड़ दिया।
बीकानेर: 6 यात्रियों की मौके पर मौत
जिले के देशनोक इलाके में पल्लाना गांव के पास सुबह यात्री बस और बोलेरो की भिड़ंत में 6 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक की अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 5 यात्री घायल हैं। इसमें 2 की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि बोलेरो देशनोक से बीकानेर जा रही थी। मृतकों में 4 महिलाएं और 3 पुरुष हैं। घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जोधपुर: टक्कर के बाद आग में लगी आग
दूसरा हादसा मंगलवार सुबह बाड़मेर-जोधपुर हाइवे पर पचपदरा के भांडियावास गांव के पास हुआ। जोधपुर के रहने वाले तीन व्यक्ति नाकोड़ा जैन तीर्थ में दर्शन कर वापस लौट रहे थे। टक्कर लगने से कार ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। कार में आग बहुत तेजी से फैली और इसमें फंसे लोगों को बाहर नहीं निकल सके। हादसे में झुलसने से तीनों की मौत हो गई।
फोटो/कंटेंट- परिमल हर्ष
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/national/news/rajasthan-accident-near-bikaner-and-jodhpur-many-dead-01684857.html
0 Comments