ट्रम्प का स्पीकर को पत्र- महाभियोग शब्द को बेहद निम्न स्तर का बना दिया गया; प्रस्ताव पर वोटिंग आज

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग प्रस्तावपर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (निचला सदन) में बुधवार को वोटिंग होगी। सदन में डेमोक्रेट सांसदों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।स्पीकर नेंसी पेलोसी ने पत्र लिखकर सहयोगियों से कहा किहमसंविधान द्वारा प्रदान की गई सबसे महत्वपूर्ण शक्तियों में से एक का प्रयोग करेंगे। ट्रम्प ने पेलोसी को लिखा कि आपने महाभियोग शब्द को निम्न स्तर का बना दिया।

ट्रम्प ने महाभियोग की कार्रवाई का विरोध किया

महाभियोग प्रस्ताव पर वोटिंग से एक दिन पहले ट्रम्प ने पेलोसी को तीखे शब्दों में एक पत्र लिखा। इसमें उन्होंने डेमोक्रेट्स द्वारापक्षपातपूर्ण महाभियोग की कार्रवाई का विरोध किया।ट्रम्प ने अपने छह पन्नों के पत्र में कहा-हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी द्वारा पेश महाभियोग प्रस्तावसंवैधानिक सिद्धांतोंया न्यायशास्त्र के किसी भी मानक पर खरे नहीं उतरता। उन्होंने पेलोसी से कहा कि इसमें कोई अपराध, खराब आचरण या कोई दोष नहीं है। आपनेमहाभियोग शब्द को निम्न स्तर का बना दिया।

ट्रम्पने स्पीकर पेलोसी पर ‘अवैध महाभियोग’ की प्रक्रिया को आगे बढ़ाकर अपनीशपथ का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा- आप (पेलोसी) संविधान के प्रति अपनी निष्ठा तोड़ रही हैं। यह अमेरिकी लोकतंत्र के खिलाफ खुले तौर पर युद्ध की घोषणा करने जैसा है।

ट्रम्प पर शक्तियों के दुरुपयोग का आरोप

ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने दो डेमोक्रेट्स और अपने प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के खिलाफ जांच शुरू करने के लिए यूक्रेन पर दबाव डाला था। निजी और सियासी फायदे के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए 2020 राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए अपने पक्ष में यूक्रेन से विदेशी मदद मांगी थी। जांच कमेटी के सदस्यों ने कहा था कि ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव की अखंडता को कमजोर किया। उन्होंने अपने पद की शपथ का भी उल्लंघन किया। अमेरिका की संवैधानिक प्रणालियों जैसे जांच और संतुलन, शक्तियों का पृथक्ककरण और कानून के नियमों को चुनौती दी।

प्रतिनिधि सभा में वोटिंग के बाद प्रस्ताव को सीनेट में भेजा जाएगा

प्रतिनिधि सभा में वोटिंग के बाद यह तय किया जाएगा कि ट्रम्प पर लगे आरोपों को स्वीकार किया जाए। साथ ही उन्हें पद से हटाने का मामला चलाने के लिए रिपब्लिकन के नेतृत्व वाली सीनेट में भेजा जाए या नहीं। हालांकि, 100 सीटों वाली सीनेट में 53 पर रिपब्लिकन है। ऐसे में महाभियोग प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद कम ही है। क्योंकि राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए दो-तिहाई बहुमत की जरूरत होगी।वहीं,ट्रम्प ने ‘शक्ति के दुरुपयोग’ के आरोपों को भी पूरी तरह से कल्पना पर आधारित और आधारहीन बताया है।

अब तक 2 राष्ट्रपतियों के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया गया

  • वॉटरगेट स्कैंडलमें पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन(1969-74) के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई होने वाली थी,लेकिन उन्होंने पहले हीइस्तीफा दे दिया। उन पर अपने एक विरोधी की जासूसी का आरोप लगा था।
  • 1998 में बिल क्लिंटन के खिलाफ भी महाभियोग लाया गया था। उन पर व्हाइट हाउस में इंटर्न रही मोनिका लेवेंस्की ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। उन्हें पद से हटाने के लिए हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिवमें मंजूरी मिल गई थी,लेकिन सीनेट में बहुमत नहीं मिल पाया।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ट्रम्प के महाभियोग के समर्थन में सैन फ्रांसिस्को में प्रदर्शन करते लोग।


source https://www.bhaskar.com/international/news/democrat-pelosi-sets-trump-impeachment-vote-for-wednesday-126319432.html

0 Comments