मोदी ने कहा- मेरे काम में रोड़े अटकाए गए; उनके वीआईपी उन्हें ही मुबारक, मेरे वीआईपी आप लोग

नई दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि अनेकता में एकता भारत की विशेषता है। प्रधानमंत्री ने दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में रहे 40 लाख लोगों को नियमितीकरण की सौगात दी। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन से चिंता दूर होने की खुशी चेहरे पर देखी जा सकती है।

मोदी ने कहा, ‘‘जीवन से जब अनिश्चितता निकल जाती है,उसका प्रभाव क्या होता है,यह मैं आज आपके चेहरे पर देख रहा हूं। आपके उत्साह में देख रहा हूं। मुझे संतोष है कि दिल्ली के 40 लाख से ज्यादा लोगों के जीवन में नया सवेरा लाने का एक उत्तम अवसर मुझे और भाजपा को मिला। प्रधानमंत्री उदय योजना के माध्यम से आपको अपने घर, अपनी जमीन, अपने जीवन की सबसे बड़ी पूंजीपर संपूर्ण अधिकार मिला और इसके लिए आप सबको बधाई।’’

‘समस्याओं को लटकाकर रखना हमारी प्रवृत्ति नहीं’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘तकनीक की मदद से दिल्ली की 1700 से ज्यादा कॉलोनियों की बाउंड्री चिन्हित करने का काम हो चुका है। कॉलोनियों के नियमितीकरण का फैसला घर के अधिकार से जुड़ा तो है ही। यह यहां के कारोबार को भी गति देने वाला है। समस्याओं को लटका कर रखना हमारी प्रवृत्ति नहीं है। यह हमारे संस्कार नहीं है, न ही यह हमारी राजनीति का रास्ता है।’’


‘‘जिन लोगों पर आप लोगों ने भरोसा किया था, वो खुद क्या कर रहे थे। यह दिल्लीवासियों को जानना चाहिए। इन लोगों ने दिल्ली के सबसे आलीशान और सबसे महंगे इलाकों में 2000 से ज्यादा बंगले अवैध तरीके से अपने कारोबारियों को दे रखे थे। इन बंगलों के बदले किस को क्या मिला क्या हुआ, क्यों हुआ, कैसे हुआ, उस कहानी में मैं जाना नहीं चाहता। पहले जो सरकार चला रहे थे, उन सरकार वालों ने इन बंगलों में रहने वालों को पूरी छूट दी,लेकिन अनियमित कॉलोनियों के लिए खुद तो कुछ नहीं किया।जब मैं कर रहा था, तो रोड़े अटकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि सामने मोदी है। उसने सरकारी बंगले खाली करवाए। साथ ही 40 लाख से ज्यादा दिल्लीवासियों को उनके घर का हक भी दिया। उनके वीआईपी उनको मुबारक, मेरे वीआईपी आप लोग हैं।’’

‘दिल्ली में 5 साल में मेट्रो की 116 किमी नई लाइनें शुरू हुईं ’
मोदी ने कहा, ‘‘तमाम राजनीतिक अवरोधों के बीच बीते 5 सालों में हमने दिल्ली मेट्रो का अभूतपूर्व विकास किया। 2014 के पहले दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क में औसतन करीब 14 किमी प्रतिवर्ष का विस्तार हो रहा था। तब दिल्ली में उनकी सरकार थी और भारत सरकार में भी वही लोग थे, फिर भी यह हाल था। हमारे आने के बाद राज्य सरकार का रवैया कैसा है- सारे अवरोध पैदा होते हैं। लेकिन हमारी सरकार ने अब 25 किमी प्रतिवर्ष के औसत से मेट्रो रूट बनाया। पिछले 5 साल में दिल्ली में 116 किमी नई लाइनें शुरू हुईं। 70 किमी के नए रूट पर काम हो रहा है। मेट्रो के फेज-4 को लेकर यहां की सरकार राजनीति न करती, तो इसका काम काफी पहले शुरू हो गया होता। इसलिए मैं कहता हूं कि आप के नाम पर राजनीति करने वाले आपकी तकलीफों को कभी न समझे हैं, न समझने का उनका इरादा है।’’



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
PM Narendra Modi's rally in Ramlila Maidan in Delhi, security arrangements made news and update
PM Narendra Modi's rally in Ramlila Maidan in Delhi, security arrangements made news and update


source /delhi/delhi-ncr/news/modis-rally-in-ramlila-maidan-today-news-and-update-126346063.html

0 Comments