भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- ममता बनर्जी मानसिक संतुलन खो चुकी हैं
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुआई में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए) और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं। इस पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को कहा कि ममता मानसिक संतुलन खो चुकी हैं।उन्हें डॉक्टर के पास जाकर जांच करानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छात्रों को सीएए के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जारी रखनाचाहिए। साथ ही उन्होंने प्रदर्शन के दौरान मंगलौर में मारे गएयुवकों के परिजन को पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की थी।
कोलकाता में एक रैली के दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि ममता को डर है कि सीएए लागू किए जाने के बाद घुसपैठियों की पहचान की जाएगी और उनका वोट बैंक प्रभावित हो जाएगा। वह अपना जमीन खो रही हैं, इसीलिए अपना मानसिक संतुलन भी खो दिया है।
ममता वोट बैंक की राजनीति कर रहीं: भाजपा सांसद
वहीं, भाजपा सांसद जगनाथ सरकार ने कहा-ममता सरकार विरोधी तत्वों को समर्थन देकर वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं। यह उनकी पुरानी आदत है। जबकि उन्होंने चिट-फंड घोटाले में कई लोगों को लूटा। उनकी पार्टी के जो लोग मारे गए उनका भी आर्थिक रूप से समर्थन नहीं किया। वहीं, कर्नाटक में मारे गए लोगों कोसमर्थन कर रही हैं।
ममता ने एनआरसी-सीएए पर यूएन में जनमत समग्रह कराने की बात कही थी
इससे पहले ममता ने कहा था कि अगर भाजपा सरकार में हिम्मत है तो नागरिकता कानून और एनआरसी पर संयुक्त राष्ट्र या राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग जैसे निष्पक्ष संगठन की निगरानी में जनमत संग्रह कराए। वहीं, यूएन ने भारत में नागरिकता कानून पर जनमत संग्रह की मांग ठुकरा दी थी। इसके बाद ममता ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने कानून पर जनमत संग्रह की नहीं, बल्कि ओपनियन पोल कराने की बात कही थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/mamata-banerjee-has-lost-her-mental-balance-says-kailash-vijayvargiya-126390610.html
0 Comments