सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा घटाई गई, आदित्य ठाकरे की ‘वाई प्लस’ से बढ़ाकर ‘जेड’ श्रेणी की गई
मुम्बई. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में कटौती की गई। वहीं, शिव सेना विधायक आदित्य ठाकरे की सुरक्षा बढ़ाकर ‘जेड’ श्रेणी की गई है। मुम्बई पुलिस ने तेंदुलकर की ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा हटा ली जबकि आदित्य ठाकरे की सुरक्षा ‘वाई प्लस’ से बढ़ाकर ‘जेड’ कर दी गई। अधिकारियों के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार की समिति ने सुरक्षा की समीक्षा की थी। इसके बाद विभिन्न लोगों पर खतरे का आंकलन करने के बाद सुरक्षा श्रेणी में फेरबदल की गई।
मुम्बई पुलिस के मुताबिक, पूर्व सांसद होने के नाते तेंदुलकर जब भी बाहर निकलेंगे उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी। एक्स श्रेणी की सुरक्षा के तहत व्यक्ति को दो सुरक्षाकर्मी प्रदान किए जाते हैं। वहीं, वाई और जेड श्रेणी की सुरक्षा में व्यक्ति को क्रमश: 11 और 22 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। सुरक्षा श्रेणी में बदलाव व्यक्ति को खतरे को ध्यान में रखते हुए किया जाता है।
अन्ना हजारे की सुरक्षा बढ़ाकर जेड की गई
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को जेड प्लस की सुरक्षा जारी रहेगी। उनके भतीजा और पार्टी नेता अजित पार को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को वाई प्लस से बढ़ाकर जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाई की सुरक्षा जेड प्लस से घटाकर एक्स कर दी गई। भाजपा के दो मंत्रियों एकनाथ खडसे और राम शिंदे की सुरक्षा भी घटाई गई।
सोनिया गांधी और उनके परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस ली गई थी
इससे पहले, केंद्र सरकार ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा को मिले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा वापस ले ली थी। संसद ने इसी महीने स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (संशोधन) बिल 2019 पारित किया था। इसके तहत प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री को कार्यालय छोड़ने से लेकर पांच वर्षों तक एसपीजी सुरक्षा प्रदान करने का प्रावधान किया गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/sachin-tendulkar-aaditya-thackeray-sena-mla-security-cover-news-updates-126378222.html
0 Comments