राहुल ने आदिवासियों के साथ नृत्य किया; कहा- भाई को भाई से लड़ाकर देश का फायदा नहीं होगा

रायपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में पहली बार हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की थाप परउन्होंने बस्तर के आदिवासी कलाकारों के साथ नृत्य भी किया।समारोह में केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि भाई को भाई से लड़ाने में देश का फायदा नहीं है। सबको साथ लिए बिना देश की अर्थव्यवस्था नहीं चलाई जा सकती। राहुल ने कहा कि जब तक लोगों कीआवाज लोकसभा, विधानसभा मे नहीं गूंजेगी, तब तकव्यवस्था नहीं बदल पाएगी।

राहुल नेकहा किदेश की हालत, किसानों की समस्या, आत्महत्या, अर्थव्यवस्था की हालत और बेरोजगारी के बारे में सबजानते हैं।लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार जनता के साथ मिलकर काम कर रही है। यह सरकार लोगों की आवाज सुनती है। विधानसभा में सबकी आवाज सुनाई देती है। सरकार चलाने में आपके विचारों को शामिल किया जा रहा है।तेंदुपत्ता, सुपोषण, जमीन वापसी को लेकर सरकार काम कर रही है।पहले यहां जो हिंसा हुआ करती थी, उसमें कमी आई है।

देश को जोड़ेंगे नहीं, तो यह आगे नहीं बढ़ेगा: राहुल

उन्होंने कहा, 'मैं एक बात कहना चाहता हूंबिना हर धर्म, जाति,आदिवासी, दलितों को लिए बिनाहिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नहीं चलाई जा सकती।जब तक इस देश को जोड़ेंगे नहीं, यह देश आगे नहीं बढ़ेगा।मैं हर भाषण में कहता हूंकि अर्थव्यवस्था कोआदिवासी-किसान चलाते हैं।अगर आप पूरा पैसा कुछ लोगों को दे दोगे,नोटबंदी करोगे, गलत जीएसटी लागूकरोगे तो अर्थव्यवस्था नहीं चल सकती है।”

मुख्यमंत्री ने राहुल को गोबर से तैयार नेम प्लेट गिफ्ट की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेमाड़िया गौड़ सींगपहनाकर राहुल गांधी का स्वागत किया। उन्होंनेराहुल गांधी को गोबर से तैयार नेम प्लेट भी गिफ्ट की। राहुल नेबस्तर के आदिवासी कलाकारों के साथ नृत्य भी किया।

39 जनजातियों के कलाकार प्रस्तुति देंगे

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शुरू हुए तीन दिवसीय नृत्य महोत्सव आदिवासी कला और संस्कृति के रंग में सजा हुआ है। छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसने अब अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का रूप ले लिया है। तीन दिवसीय इस नृत्य महोत्सव में देश के 25 राज्य और केंद्र शासित राज्यों के साथ ही 6 देशों के करीब 1350 से अधिक कलाकार अपनी जनजातीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। इसमेंबांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैंड, यूगांडा, बेलारूस और मालदीव के कलाकार भी शामिल हो रहे हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
MP Rahul Gandhi arrives in Raipur, will inaugurate National Tribal Dance Festival
आदिवासी नृत्य महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माड़िया सींग पहनाकर राहुल का स्वागत किया।
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दौरान आदिवासी कलाकारों से मुलाकात करते राहुल गांधी और अन्य नेता।
राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का उद्घाटन करते राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में राहुल गांधी का स्वागत करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश के अन्य मंत्री
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का एयरपोर्ट पर स्वागत करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल


source https://www.bhaskar.com/chhattisgarh/raipur/news/national-tribal-dance-festival-mp-rahul-gandhi-arrives-in-raipur-126392165.html

0 Comments