पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज ने कहा- एसपीजी सुरक्षा से लगता था, मैं भी प्रधानमंत्री हूं

नई दिल्ली. राज्यसभा में मंगलवार को एसपीजी संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और भाजपा सांसद नीरज शेखर ने कहा, जिसे एसपीजी सुरक्षा मिलती है, उसे लगता है कि वह ही प्रधानमंत्री है।

उन्होंने कहा कि जब मैं 22 साल का था तो एसीपीजी सुरक्षा मिली थी। आगे-पीछे 4 गाड़ियां रहतीं थी। मैं जब भी एयरपोर्ट जाता था, तो मेरी बुलेटप्रूफ कार सीधे हवाई जहाज तक जाती थी। मैं यह देखकर हैरान रह जाता था कि वरिष्ठ नागरिक एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए कतार में खड़े रहते थे जबकि मैंकभी इससे नहीं गुजरा।

नीरज शेखर ने कहा- एसपीजी कवर के चलते लोग मेरा आटोग्राफ लेते थे

राज्यसभा में पहली बार बोलते हुए उन्होंने एक किस्सा सुनाया। मेरे पिता ने प्रधानमंत्री के तौर पर जब तमिलनाडु की द्रमुक (डीएमके) सरकार को बर्खास्त किया था, तब कुछ दिनों के बाद वह चेन्नई गए तो उनकी इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी कि उसे देखकर उन्हें लगा कि वह ही देश के प्रधानमंत्री हैं। लोग मेरा ऑटोग्राफ लेते थे। मैं जब अपनी मां और भाई के साथ कहीं जाता था तो गाड़ियों का काफिला हमारे साथ चलता था।

भाजपा देश से वीआईपी कल्चर खत्म करना चाहती है: नीरज शेखर

राज्यसभा सदस्यशेखर नेबिल का समर्थन करते हुएकहा जो लोग एसपीजी सुरक्षा घेरे में रहते हैं। वह खुद को वीआईपी समझते हैं।भाजपा इसी कल्चर को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहाआज का नौजवान वीआईपी कल्चर पसंद नहीं करता है। अगर प्रियंका गांधी की सुरक्षा में सेंध लगी तो इसकी जांच हो और सुरक्षा बढ़ाई जाए, लेकिन सिर्फ एसपीजी सुरक्षाक्यों?

भाजपा सांसद ने कहा- सिर्फ प्रधानमंत्री को यह सुरक्षा मिलनी चाहिए

भाजपा सांसद नेकांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा जब वीपी सिंह, इंद्र कुमार गुजराल और मनमोहन सिंह जैसे पूर्व प्रधानमंत्रियों की एसपीजी सुरक्षा हटाई गई तो किसी ने हंगामा नहीं मचाया। उन्होंनेकहा कि 1988 का जो एक्ट था, वही होना चाहिए। सिर्फ प्रधानमंत्री को ही यह सुरक्षा मिलनी चाहिए।

क्या है एसपीजी संशोधन बिल

यह विधेयक राज्यसभा से पारित हो चुका है। इस बिल में सिर्फ प्रधानमंत्री और उनके साथ रहने वाले परिवार के सदस्यों को एसपीजी सुरक्षा देने का प्रावधान है। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिजन को यह सुरक्षा दी जाएगी, जो आधिकारिक तौर पर सरकार द्वारा अलॉट किए गए आवास में रह रहे हैं।

कौन हैं नीरज शेखर
नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्रीचंद्र शेखर के बेटे हैं। बतौर पीएमउनका कार्यकाल 10 नवंबर, 1990 से लेकर 21 जून, 1991 तक था। इसी साल जुलाई में वह समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। वह उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हैं।

DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्र शेखर के बेटे नीरज


source /national/news/under-spg-cover-you-feel-like-pm-says-former-pm-chandra-shekhars-son-in-rajya-sabha-126203918.html

0 Comments