ओवैसी की तेलंगाना के मुख्यमंत्री से आग्रह- केरल सरकार की तरह एनपीआर पर रोक लगाएं
हैदराबाद. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमिन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। इस दौरान ओवैसी ने उनसे आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर केरल सरकार की तरह रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि एनपीआर एनआरसी को तैयार करने की दिशा में पहला कदम है। मुख्यमंत्री ने इस पर जवाब देने के लिए दो दिन का समय मांगा है।
ओवैसी के साथ केंद्रीय मुस्लिम एक्शन कमेटी (यूएमएसी) के एक मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल भी था। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल की ओर से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। ओवैसी ने कहा कि एनपीआर और एनआरसी में कोई अंतर नहीं है। गृह मंत्री अमित शाह देश को गुमराह कर रहे हैं। हमें एनआरसी और एनपीआर को समझने की जरूरत है। इस कानून के लागू होने से अल्पसंख्यक समुदाय को समस्याएं हो सकती हैं।
सभी राजनीतिक दल कानून के विरोध में:ओवैसी
ओवैसी ने आह्वान किया कि इस कानून के विरोध में सभी राजनीतिक दल एक साथ होंगे। देश भर में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध जारी है। 11 मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में एनआरसी लागू नहीं करने की बात कही है। यह राजनीतिक समस्या नहीं, संवैधानिक समस्या है। एनपीआर, एनआरसी और सीएए लागू कर भारतीय नागरिकता को खंडित किया जा रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/owaisi-meets-telangana-cm-urges-to-stay-all-work-on-npr-126382797.html
0 Comments