यूपी के मुस्लिम परिवार पर पुलिस की ज्यादती, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा- हमारी आधे से ज्यादा पुलिस भ्रष्ट
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने शुक्रवार को यूपी के एक मुस्लिम परिवार पर पुलिस की कथित ज्यादती पर नारजगी जाहिर की। उन्होंने नई दिल्ली में कहा कि हमारी आधे से ज्यादा पुलिस भ्रष्ट हैं। दीक्षित ने कहा जिस प्रकार नेताओं को लोगों को जवाब देना होता है उसी प्रकार सरकारी सेवाओं के कर्मचारी भी जवाबदेह हैं।
उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कहता कि पुलिस में सभी भ्रष्ट हैं लेकिन अधिकतर ऐसे ही हैं। जब पुलिस निष्पक्ष काम नहीं करती तो लोगों को लगता है कि वह संविधान के दायित्वों को पूरा नहीं कर रही है।
पुलिस नारे लगाकर छुपा रही भ्रष्टाचार: दीक्षित
दीक्षित ने कहा कि अब प्रश्न ये उठता है कि पुलिस अपना भ्रष्टाचार कैसे मिटाए, तो सबसे पहले एक राष्ट्रवादी टाइप का नारा लगाने लगती है। इसके बाद दिखाने लगती है कि हम ऐसा काम करते हैं जिसमें सवाल नहीं पूछा जाए। उन्होंने कहा कि जो जितनी भ्रष्ट संस्था होगी, वो उतना ज्यादा राष्ट्रवाद की बात करेगी। जब कोई पुलिस या फौज ऐसा नारे लगाए तो समझ लेना चाहिए वो कोई न कोई काली करतूत छिपा रही है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/congress-leader-sandeep-dixit-said-that-more-than-half-of-our-police-is-corrupt-126392790.html
0 Comments