फडणवीस ने 80 घंटे मुख्यमंत्री रह कर शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस से केंद्र के 40 हजार करोड़ बचाए: अनंत हेगड़े

बेंगलुरू. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के सिर्फ 80 घंटे मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा नेता अनंत कुमार हेगड़े ने बयान दिया है। उत्तर कन्नड़ में रविवार को एक सभा के दौरान हेगड़े ने कहा कि कई लोग हमसे पूछ रहे हैं कि जब हमारे पास बहुमत नहीं था, तो फडणवीस मुख्यमंत्री क्यों बने? उन्होंने इतना ड्रामा क्यों किया? इस पर बताना चाहता हूं कि एक मुख्यमंत्री के पास केंद्र के 40 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच होती है। उन्हें (फडणवीस) को पता था कि अगर शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार बन गई, तो वो विकास के लिए तय किए गए फंड का गलत इस्तेमाल करेगी। इसलिए यह ड्रामा किया गया। फडणवीस मुख्यमंत्री बने और 15 घंटे में उन्होंने 40 हजार करोड़ रुपए केंद्र को पास वापस भेज दिए।

सबसे कम समय तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे फडणवीस

5 साल तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके फडणवीस का दूसरा कार्यकाल चार दिन भी नहीं चला था। फडणवीस ने अजित पवार के भरोसे पर 23 नवंबर को आनन-फानन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी। अजित को उप-मुख्यमंत्री बनाया था। 26 नवंबर की सुबह सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट पर फैसला सुनाया और दोपहर को घंटेभर के अंदर अजित पवार और फडणवीस ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। फडणवीस राज्य के सबसे कम समय तक मुख्यमंत्री रहे। हालांकि, पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले वह राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Fadnavis saved 40 thousand crores of Center from Shiv Sena-NCP-Congress by becoming Chief Minister for 80 hours: ‌BJP leader Anant Hegde


source /national/news/maharashtra-government-shivsena-ncp-congress-and-opposition-bjp-devendra-fadnavis-126189886.html

0 Comments