काेटा के जेकेलाेन हॉस्पिटल में महीनेभर में एक साल तक के 77 बच्चों की मौत, मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट मांगी
कोटा.शहर के जेकेलोन अस्पताल में महीनेभर में एक साल तक के77 बच्चों कीमाैत हो गई है। मामला दिल्ली तक पहुंचने परमुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। आईएएस अफसर वैभव गालरिया के नेतृत्व में बनी जांचकमेटीशुक्रवार शाम काेटा पहुंची।कमेटी ने अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एचएल मीणा से पूछताछ की।
अस्पताल में इसहफ्ते के 2 दिन में 10 नवजातकी माैत हुई। पूरा तंत्र इन मौतों को स्वभाविक और सामान्य बताकर दबाने में जुटा रहा।दैनिक भास्कर ने मामले काे प्रमुखता से उठाया। इसके बाद राज्यसरकार हरकत में आई।इन मौतों के पीछे का बड़ा कारण इन्फेक्शन माना जा रहा है। वहीं, अस्पताल के उपकरण भी खराब हैं।
भास्कर ने खंगाला रिकॉर्ड तो खुलासा हुआ
भास्कर ने अस्पताल का रिकॉर्ड खंगाला तो पाया कि वहां सोमवार को 6 जबकि मंगलवार को 4 नवजात की मौत हुई थी। यह हर दिन होने वाली मौतों के औसत से कहीं ज्यादा है। आमतौर पर हर दिन 2-3 नवजात की मौत होती है।सूत्रों के मुताबिक, 5 दिन पहले भी इसी तरह एक साथ कुछ बच्चों की मौत हुई थी। पूरा स्टाफ उन्हें बचाने के लिए जुटा रहा था। विशेषज्ञ मानते हैं कि इस सीजन में इस तरह बच्चों की मौत समझ से परे है।
लोस अध्यक्ष ने कहा- सरकार तत्काल कार्रवाई करे
लाेकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखकर कहा कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई करें। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नवजातोंकी माैत के मामले में राहुल गांधी काे निशाने पर लिया और कहा कि उनकी पार्टी की सरकार वाले प्रदेश में नवजाताें की माैत हाे रही है और वे चुपचाप हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/rajasthan/jaipur/news/case-of-10-children-killed-in-jk-lone-hospital-chief-minister-ashok-gehlot-rajasthan-news-126392754.html
0 Comments