ईशनिंदा के आरोप में मुस्लिम प्रोफेसर को मौत की सजा, 6 साल से जेल में बंद थे
लाहौर. पाकिस्तान के कोर्ट ने शनिवार को एक मुस्लिम प्रोफेसर को ईशनिंदा के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। जुनैद हाफिज पंजाब प्रांत के मुल्तान शहर में बहाउद्दीन जकारिया विश्वविद्यालय(बीजेडयू) के अंग्रेजी विभाग में लेक्चरर थे। ईशनिंदा के आरोप में पुलिस ने उन्हें 13 मार्च 2013 को गिरफ्तार किया था।
मामले की सुनवाई 2014 में शुरू हुई थी। हाफिज को मुल्तान के न्यू सेंट्रल जेल के हाई-सिक्योरिटी वार्ड में रखा गया था। डॉन न्यूज के मुताबिक, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश काशिफ कय्यूम ने हाफिज को मौत की सजा सुनाई। पाकिस्तान दंड संहिता (पीपीसी) की धारा 295-सी के तहत उन पर 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। कोर्ट ने हाफिज को धारा 295-बी और 10 साल के कारावास और पीपीसी की धारा 295-ए के तहत एक लाख रुपए के जुर्माने की सजा भी दी। फैसले में कहा गया कि सभी सजाएं लगातार चलेंगी।
मामले को देखने वाले कई जजों का ट्रांसफर हुआ
डॉन के मुताबिक, हाफिज के वकील राशिद रहमान की मई 2014 में उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद काफी बवाल हुआ था। हाफिज के माता-पिता ने इस साल की शुरुआत में पूर्व चीफ जस्टिस आसिफ सईद खोसा से अपने बेटे के मामले को देखने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि उनका बेटा ईशनिंदा के झूठे आरोप में 6साल से मुल्तान के सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है। मामले को देखने वाले कई जजों का ट्रांसफर भी कर दिया गया।
ईशनिंदा पाकिस्तान में संवेदनशील मुद्दा
हाफिज ने अमेरिका के जैक्सन स्टेट यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री ली थी। उन्होंने फुलब्राइट स्कॉलरशिप हासिल की है। पाकिस्तान लौटने के बादवेबीजेडयू के अंग्रेजी विभाग से जुड़ गए थे। ईशनिंदा पाकिस्तान में एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है। ऐसे मामलों में कई बार भीड़ भी आरोपी को निशाना बनाती है। कुरान या पैगंबर मुहम्मद का अपमान करने पर आजीवन कारावास या मौत की सजा हो सकती है। अधिकार समूहों का कहना है कि व्यक्तिगत प्रतिशोध के लिए ईशनिंदा कानून दुरुपयोग किया जाता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/international/news/pak-professor-sentenced-to-death-on-blasphemy-charges-126353785.html
0 Comments