कांच की छत वाली ट्रेन कालका-शिमला रूट पर शुरू, किराया 630 रुपए, 8 दिन की बुकिंग फुल; एक साल तक चलेगी
शिमला.रेलवे ने क्रिसमस के मौके पर विस्टाडोम (पारदर्शी) कोच लगी देश की पहली ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। ट्रेन कालका-शिमला रूट पर चलेगी। यात्री इसके अंदर से ही बर्फीली वादियों का आनंद ले सकेंगे। रेलवे ने इसे हिमदर्शन एक्सप्रेस नाम दिया है। कांच कीछत वाली ट्रेन में सात कोच हैं। छह कोच में लोग बैठ सकेंगे, जबकि एक में सामान रखा जाएगा। एक कोच में 15 यात्री सफर कर सकते हैं। एक यात्री का किराया 630 रुपए है। ट्रेन का संचालन शुरू होते ही इसकी अग्रिम बुकिंग 2 जनवरी तक हो गई है। शिमला रेलवे स्टेशन अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि ट्रेन कालका से सुबह 7 बजे चलेगी और दोपहर 12:55 बजे शिमला पहुंचेगी। ट्रेन का संचालन अगले एक साल तक किया जाएगा।
एलईडी लाइट और तापमान मापक यंत्र भी लगे
कोचों की खिड़कियां पारदर्शी हैं। छत शीशे की है। कोचों में स्टील रेलिंग भी लगाई गई है, जिससे यह और भी खूबसूरत दिखती है। इसके अलावा ट्रेन में एलईडी लाइटें और तापमान मापक यंत्र भी लगाए हैं। ट्रेन में टॉयलेट की व्यवस्था वेस्टर्न तरीके से की गई है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /himachal-chandigarh/chandigarh/news/shimla-railways-started-indias-first-train-with-transparent-coaches-126378425.html
0 Comments