अश्विन के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 564 विकेट, जडेजा 414 विकेट के साथ 11वें पायदान पर
खेल डेस्क. रविचंद्रन अश्विन इस दशक में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में सबसे ज्यादा 564 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 227 मैच में 27.15 की औसत से यह विकेट हासिल किए हैं। इनके अलावा रविंद्र जडेजा इस लिस्ट में 11वें पायदान पर हैं। उन्होंने 234 मैच में 29.52 की औसत से 414 विकेट लिए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं, जिन्होंने 180 मैच में 536 सफलताएं हासिल कीं। इंग्लैंड के ही स्टूअर्ट ब्रॉड 213 मैच में 528 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
खिलाड़ी | देश | मैच | विकेट |
रविचंद्रन अश्विन | भारत | 227 | 564 |
जेम्स एंडरसन | इंग्लैंड | 272 | 536 |
स्टूअर्ट ब्रॉड | इंग्लैंड | 213 | 528 |
टिम साउदी | न्यूजीलैंड | 238 | 472 |
ट्रेंट बोल्ट | न्यूजीलैंड | 181 | 459 |
टेस्ट में एंडरसन ने 428 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं। उन्होंने 106 मैचों में 24.30 की औसत से यह विकेट लिए। दूसरे नंबर पर उनके हमवतन ब्रॉड ने 111 टेस्ट में 401 सफलताएं हासिल कीं। इस लिस्ट में अश्विन 70 टेस्ट में362 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं।
शाकिब वनडे में 177 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज
वनडे में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 162 मैच में 28.74 की औसत से सबसे ज्यादा 248 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 131 वनडे में 30.15 की औसत से 177 विकेट हासिल किए। इस सूची में जडेजा 145 मैच में 171 विकेट के साथ 5वें नंबर पर हैं। वहीं अश्विन 111 वनडे में 150 विकेट के साथ 11वें पायदान पर काबिज हैं।
राशिद ने 5 साल में दशक के सबसे ज्यादा विकेट लिए
इंटरनेशनल टी-20 में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान शीर्ष पर हैं। उन्होंने 2015 से अब तक 45 मैच में सबसे ज्यादा 84 विकेट हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर मलिंगा हैं, जिन्होंने 59 टी-20 में 52 विकेट लिए हैं। भारत के अश्विन और युजवेंद्र चहल 52-52 विकेट के साथ 14वें और 15वें पायदान पर हैं। जसप्रीत बुमराह 51 विकेट के साथ 18वें नंबर पर हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/r-ashwin-wickets-in-decades-in-three-formats-of-cricket-ravindra-jadeja-james-anderson-126392127.html
0 Comments