इस हफ्ते करीब 40 उड़ानें कैंसल हुईं, सीएए पर विरोध प्रदर्शन में क्रू का फंसना और खराब मौसम रही वजह
मुंबई. विमानन कंपनी गोएयर ने पिछले हफ्ते अपनी फ्लाइट्स कैंसल होने पर सफाई जारी की है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले हफ्ते रुकावटों के अलग-अलग कारणों से कंपनी को करीब 40 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। नागरिकता संशोधन कानून पर विरोध प्रदर्शन की वजह से एयरलाइन का क्रू कई बार तय समय पर ड्यूटी के लिए हाजिर नहीं हो पाया, जिससे एयरलाइन के पास स्टाफ की कमी रही। वहीं, उत्तर भारत में खराब मौसम फ्लाइटों के रद्द होने की एक वजह रहा। इसके अलावा विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस की तरफ से एयरक्राफ्ट मुहैया कराने में देरी से भी गोएयर की सेवाएं प्रभावित रहीं।
एयरबस की तरफ से एयरक्राफ्ट डिलिवरी में देरी
गोएयर ने बयान जारी कर बताया कि उसने विमान निर्माता कंपनी एयरबस को ए320 नियो मॉडल के 144 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है। हालांकि, संचालन में परेशानियों के चलते यह एयरक्राफ्ट दिसंबर में भी डिलीवर नहीं हो पाए हैं।
क्रू का ड्यूटी टाइम पूरा होने की वजह से भी कैंसल हो रहीं फ्लाइट
दूसरी तरफ पूरे उत्तर भारत में खराब मौसम की वजह से उड़ानों के समय में देरी हुई, जिसके चलते कई फ्लाइट्स कैंसल करनी पड़ीं। दरअसल, उड्डयन निदेशालय का स्पष्ट निर्देश है कि क्रू के ड्यूटी और रेस्ट टाइम तय होने चाहिए, ऐसे में फ्लाइट के ज्यादा लेट होने पर क्रू का ड्यूटी टाइम पूरा हो जाता है और फ्लाइट को कैंसल करना पड़ता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/goair-flight-cancelled-latest-news-updates-on-goair-airlines-flight-cancellations-and-delays-citizenship-amendment-act-caa-protests-126386286.html
0 Comments