भारत-अमेरिका के बीच दूसरी 2+2 वार्ता आज, हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत वैश्विक मुद्दों पर चर्चा संभव
वॉशिंगटन. भारत-अमेरिका के बीच 2+2 मंत्रीस्तरीय वार्ता बुधवारको वॉशिंगटन में होने वाली है। इस दौरान दोनों देश संभावित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा करेंगे। बैठक में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके अमेरिकी समकक्ष माइक पोम्पियो और मार्क एस्पर शामिल होंगे।
6 सितंबर2018 कोभारत और अमेरिका के बीच पहली बार दिल्ली में 2+2 वार्ता हुई थी। इसमें तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो शामिल हुए थे। विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारीने मंगलवार को बताया कि इस बैठक का मकसद अमेरिका और भारत के मजबूत संबंधों को प्राथमिकता देना है। ट्रम्प प्रशासन इसके लिए हमेशा अग्रसर है।
भारत-अमेरिका के बीच सहयोग में लगातार इजाफा
अधिकारी ने यह भी बताया किजून में भारत यात्रा के दौरान पोम्पियो ने भारत-अमेरिका के संबंधों को महत्वपूर्ण बताया था। उन्होंने कहा था कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र को खुला और मुक्त रखने के लिए हमने भारत के साथ अपने रिश्तों को मजबूत किया है। पिछले 15 महीनों में हमगवाह रहे हैं कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग में लगातार इजाफा हुआ। हम आसियान के समर्थन के महत्व पर भारत के साथ सहमत हैं।
हिंद-प्रशांत क्षेत्र के संरक्षण के लिए अमेरिका-भारत ने ‘क्वाड’ संगठन बनाया
हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ रही सैन्य गतिविधियों पर चिंता जताते हुए अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर ‘क्वाड’ (4देशों का संगठन) बनाया। पोम्पियो ने सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहली बार ‘क्वाड’ की मेजबानी की थी। इसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र के सहयोगियों के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दिखाई गई थी। अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को बैठक के दौरान 2+2 सहयोग को और बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। साथ क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/international/news/india-us-22-dialogue-latest-news-updates-on-rajnath-singh-s-jaishankar-mike-pompeo-mark-esper-126321668.html



0 Comments