डेमोक्रेट सीनेटर कमला हैरिस का 2020 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से इनकार, ट्रम्प का तंज- आपकी कमी खलेगी
वॉशिंगटन. भारतीय मूल की डेमोक्रेट अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस ने 2020 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। मंगलवार को उन्होंने कहा, “मैं दुख के साथ कहना चाहती हूं कि मैंने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की योजना को रद्द कर दिया है। चुनाव लड़ने के लिए काफी पैसे की जरूरत थी। मैं अरबपति नहीं हूं।” कमला ने यह भी कहा किभले चुनाव में उतरने की योजना रद्द करदी हो, लेकिन लोगों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई जारी रखूंगी।
To my supporters, it is with deep regret—but also with deep gratitude—that I am suspending my campaign today.
— Kamala Harris (@KamalaHarris) December 3, 2019
But I want to be clear with you: I will keep fighting every day for what this campaign has been about. Justice for the People. All the people.https://t.co/92Hk7DHHbR
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कमला इस फैसले पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, “यह बुरा हुआ। कमला, हमें आपकीकमी खलेगी।” इसके जवाब में कमला ने कहा, “कोई बात नहीं मिस्टर राष्ट्रपति। आपके ऊपर चल रहे महाभियोग की सुनवाई के दौरान भी आपको देखूंगी। मैं भले चुनाव नहीं लड़ूंगी, लेकिन आपको हराने के लिए हमेशा काम करती रहूंगी।”
जीवन केसबसे कठिन फैसले तक पहुंची: कमला
कमला ने एक वीडियो संदेश ट्विटर पर साझा करते हुए बताया कि राष्ट्रपति चुनाव में उतरने में पैसे की कमी सामने आ रही है। आज यह सच है। मैंने इस पर फैसला लेते वक्त सभी दृष्टिकोणों से विचार किया। पिछले कुछ दिनोंमें मैं अपने जीवन की सबसे कठिन फैसले तक पहुंची।”
कमला की मां भारतीय थीं, जबकि पिता जमैका से थे
भारतीय मूल की कमला हैरिस को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा था। कई लोग उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को कड़ी चुनौती देने वाले नेता के रूप में देख रहेथे। कमला के माता-पिता कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले में पढ़ाई करने बाहर से अमेरिका आए थे। कमला की मां श्यामला गोपालन भारत और पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका से अमेरिका पहुंचे। दोनों नागरिक अधिकार आंदोलनों में सक्रिय रहे। वे अश्वेतों की जागरूकता और आजादी पर चर्चा करने वाले छात्रों के एक समूह से जुड़े थे। 2009 में कमला की मौतकैंसर से हो गई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/international/news/us-senator-kamala-harris-drops-out-of-2020-presidential-race-trump-took-a-jibe-126201992.html
0 Comments