एशियन डेवलपमेंट बैंक ने 2019-20 का जीडीपी ग्रोथ अनुमान 6.5% से घटाकर 5.1% किया

नई दिल्ली. एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष (2019-20) में भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5% से घटाकर 5.1% कर दिया। एडीबी ने बुधवार को ताजा अनुमान जारी करते हुए कहा कि रोजगार बढ़ने की दर में सुस्ती और फसल कटाई में देरी जैसी वजहों से खपत प्रभावित हुई है।

2020-21 का ग्रोथ अनुमान भी घटाया
एडीबी का कहना है कि अगले वित्त वर्ष (2020-21) में सरकार की नीतियों से मदद के चलते जीडीपी ग्रोथ 6.5% रहनी चाहिए। हालांकि, सितंबर के अनुमान में 2020-21 की ग्रोथ 7.2% रहने की उम्मीद जताई थी।

आरबीआई ने भी 5 दिसंबर को जारी मौद्रिक नीति में ग्रोथ अनुमान 6.1% से घटाकर 5% कर दिया था। जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ सिर्फ 4.5% रह गई। यह पिछले 6 साल में सबसे कम है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सिंबॉलिक इमेज।


source /business/news/adb-trims-indias-gdp-growth-forecast-to-51-in-fy20-126264599.html

0 Comments