मोदी ने कहा- हमारी सरकार ने अर्थव्यवस्था को तबाह होने से रोका, मैं 130 करोड़ भारतीयों का एजेंट

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एसोसिएटेडेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (एसोचैम) के 100 साल पूरे होने पर बैठक को संबोधित किया। मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने न सिर्फ अर्थव्यवस्था को तबाह होने से रोका है, बल्कि इसमें अनुशासन भी लाने का भरसक प्रयास किया है। भारत की अर्थव्यवस्था तय नियमों से चले इसलिए हमने आधारभूत और चौतरफा फैसले लिए हैं। उद्योग जगत की मांगों को मानने के लिए कदम उठाए हैं। यह 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की तरफ हमारे कदम हैं।

सौ साल की यात्रा मतलब आपने तीन शताब्दियों के दर्शन किए। भारत का आजादी आंदोलन देखा है और आजाद भारत को भी देखा है। भारत की विकास यात्रा का जो इतिहास रहा है। उसके साथ आपकी संस्थागत यात्रा का भी एक सहयात्री के रूप में योगदान रहा है। मुझे बताया गया है कि करीब 70 लोकेशन पर यह आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाया जा रहा है।

साथियों आज देश में वो सरकार है जो किसान की भी सुनती है, मजदूर की भी, व्यापारी की भी और उद्योग की भी सुनती है। उनकी आवश्यकताओं को सुनती है। संवेदनशीलता से काम करती है। क्या उद्योग जगत नहीं चाहता था कि देश में टैक्स का जाल कम हो। हमारी सरकार ने दिन-रात एक कर आपकी इस मांग को पूरा किया। हम जीएसटी लाए, इतना ही नहीं व्यापारी जगत से जो फीडबैक मिला।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- साथियों आज देश में वह सरकार है जो किसान, मजदूर, व्यापारी और उद्योग सबकी सुनती है।


source /national/news/narendra-modi-assocham-100-year-meeting-modi-assocham-updates-126337333.html

0 Comments