10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाला सबसे युवा किशोर, उम्र 12 साल; आईक्यू 17 के बराबर

इम्फाल. मणीपुर के चुराचंदपुर जिले के कांगवई गांव का आईजक पॉलालुंगमुआन वैफेई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल वाला राज्य का सबसे युवा किशोर बनने वाला है। आईजक की उम्र 12 साल है और उसका आईक्यू 17 साल 5 महीने की उम्र के टीनेजर जितना है। बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (बीओएसईएम) प्रशासन ने आईजक के आवेजन को परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की मंजूरी दे दी है। स्पेशल केस होने के कारण रजिस्ट्रेशन में आईजक को अपना नाम और सही उम्र दर्शानी होगी।


आईजक ने 8वीं तक की पढ़ाई माउंट ऑलिब स्कूल से की है। वह अपने माता-पिता की पहली संतान है। इस मौके को पाकर आईजक ने कहा, मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं। मैं सर आईजक न्यूटन से बहुत प्रभावित हूं। मुझे लगता है मैं उनके जैसा हूं। हमारा नाम भी एक जैसा ही है।

क्लीनिकल साइकोलॉजी टेस्ट के बाद मंजूरी

आईजक के पिता जेनखोलियन वैफेई ने पिछले साल एक आवेदन जमा किया था। इसमें शिक्षा विभाग से अपने बेटे को मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मांगी गई थी। जेनखोलियन के आवेदन को देखते हुए शिक्षा विभाग के कमिश्नर ने आईजक का मनोवैज्ञानिक टेस्ट कराने का आदेश दिया था। इम्फाल स्थित रिम्स के क्लीनिकल साइकोलॉजी टेस्ट रिपोर्ट में पाया गया कि आईजक का दिमाग 17 साल 5 महीने के किशोर जितना विकसित है। उसका आईक्यू लेवल 141 हैं, जो कि दूसरों के मुकाबले बहुत अच्छा है।

विभाग की पहल पीढ़ियों को नई राह दिखाएगी: पिता

जेनखोलियन वैफेई ने बताया, टेस्ट की रिपोर्ट के बाद कहा गया, हमें लड़के की उम्र 15 साल कर देनी चाहिए। ताकि वह आगे परीक्षा में शामिल सके। इसके बाद उच्च अधिकारियों से संपर्क किया गया। वे भी मेरे बेटे के जुनून से प्रभावित हुए। हम बहुत खुश हैं और विभाग के प्रति आभार जताते हैं जो उन्होंने बेटे को यह मौका दिया। विभाग की यह पहल आने वाली पीढ़ियों को अपने कौशल और प्रतिभा का परीक्षण करने के लिए नई राह दिखाएगी। परीक्षा में शामिल होने पर एक अप्रैल को आईजक की उम्र 15 साल मानी जाएगी, जो कि 10वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य है।

DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
माता-पिता के बीच में आईजक पॉलालुंगमुआन वैफेई।


source /interesting/news/youngest-teenager-to-appear-in-10th-board-examination-age-12-years-equivalent-to-iq-17-126189191.html

0 Comments