मुख्यमंत्री बोले- केंद्र जरूरत के हिसाब से हमें राज्य-केंद्र शासित प्रदेश कहता है, ट्रांसजेंडर का दर्जा क्यों नहीं दे देता

चेन्नई. पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने केंद्र सरकार पर अपने प्रति दोहरा रवैया रखने का आरोप लगाया है। नारायणसामी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र जब चाहता है तब अपनी सुविधा के अनुसार पुडुचेरी को राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दे देता है। इससे अच्छा तो वह पुडुचेरी को ट्रांसजेंडर घोषित कर दें।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी (बाएं) और राज्यपाल किरण बेदी (दाएं)।


source /national/news/chief-minister-said-center-tells-us-the-state-union-territory-according-to-the-need-why-not-give-the-status-of-transgender-126110761.html

0 Comments