राज्यपाल मलिक का सुझाव-प्रस्तावित रामजन्मभूमि मंदिर में केवट और शबरी की मूर्तियां भी हों

पणजी. गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर को लेकर सुझाव दिया है। उन्होंने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर बनाने वाले ट्रस्ट को मंदिर में केवट और शबरी की मूर्तियां भी स्थापित करनी चाहिए। ये दोनों जनजातीय और पिछड़ी जाति से थे। केवट और शबरी ने श्रीलंका यात्रा के दौरान राम की मदद की थी। ऐसे में मंदिर में इनकी मूर्तियां स्थापित करने के लिए भी स्थान आवंटित होना चाहिए।

मलिक ने कहा, ‘ पूरा देश चाहता है कि अयोध्या में विशाल राम मंदिर बने। श्रीलंका जाते समय भगवान राम की आदिवासियों और पिछड़ी जातियों के लोगों ने मदद की थी। उनकी मदद करने वालों को भी इस मंदिर में स्थान दिया जाना चाहिए। मैं इंतजार कर रहा हूं कि लोगराम मंदिर में केवट और शबरी की मूर्तियां लगाने की मांग करें। मेरा सोचना है कि अभी तक किसी ने यह मांग नहीं की है।’’

ट्रस्ट गठित होने पर मूर्तियाें के लिए पत्र लिखूंगा: मलिक
उन्होंने कहा कि जिस दिन ट्रस्ट का गठन होगा मैं इसे पत्र लिखूंगा। मैं अनुरोध करुंगा कि भगवान राम के साथ सच्चाई की लड़ाई लड़ने वालों की मूर्तियां भी मंदिर में स्थापित हो। उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे पर विवाद से नहीं डरा हूं। जब तक मंदिर में केवट और शबरी की मूर्ति नहीं होगी, न तो यह मंदिर पूर्ण होगा न ही भव्य।’’

DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक।(फाइल फोटो)


source https://www.bhaskar.com/national/news/satyapal-maliks-suggestion-the-proposed-ramjanmabhoomi-temple-should-also-have-idols-of-kevat-and-shabari-126108299.html

0 Comments