भारत का तीसरा विकेट गिरा, कोहली शून्य पर आउट; मयंक-पुजारा का अर्धशतक

खेल डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणेक्रीज पर हैं। मयंक ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। कप्तान विराट कोहली शून्य पर आउट हुए। उन्हें अबु जायेद ने एलबीडब्यू किया। भारत के शुरुआती तीनों विकेट जायेद ने लिए।

इससे पहले चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक पूरा कर पवेलियन लौट गए।उन्हें जायेद ने सैफ हसन के हाथों कैच आउट कराया।पहले विकेट के तौर पर रोहित शर्मा 6 रन पर आउट हुए। अबु जायेद की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास ने उनका कैच लिया।

कोहली दो साल बाद घरेलू मैदान पर शून्य पर आउट
कोहली 8 पारी बाद शून्य पर आउट। उन्हें आखिरी बार सितंबर 2019 में वेस्टइंडीज के कैमार रोच ने किंग्सटन में आउट किया था। कोहली घरेलू मैदान पर आखिरी बार नवंबर 2017 में खेले गए कोलकाता टेस्ट में शून्य पर आउट हुए थे। उन्हें श्रीलंका के सुरंगा लकमल ने पवेलियन भेजा था।

बांग्लादेश के आखिरी 5 विकेट 10 रन के भीतर गिरे

गुरुवार को बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम की ओर से मुशफिकुर रहीम ने 43 और मोमिनुल हक ने 37 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के आखिरी 5 विकेट 10 रन के भीतर गिरे, जबकि उनके 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को 2-2 सफलता मिली।

भारतीय टीम: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा।


बांग्लादेश टीम: इमरुल कायेस, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक (कप्तान), मुस्तफिजुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, अबु जायेद और इबादत हुसैन।

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा।


source https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/india-vs-bangladesh-ind-vs-ban-indore-1st-test-day-2-live-cricket-score-updates-01687335.html

0 Comments