महिला कांग्रेस नेता को देख गृह मंत्री से कहा- इनके साथ फोटो मत खिंचवाइए, भाजपा के लिए काम करती हैं

सागर. मध्यप्रदेश के सागर में गृहमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेताओं में विवाद हो गया। यहां एक महिला कांग्रेस नेता को प्रदेश सरकार के ही मंत्री ने गृहमंत्री के साथ फोटो लेने पर न सिर्फ आपत्ति जताई, बल्कि झिड़क दिया। मंत्री ने कांग्रेस नेत्री को भाजपा का एजेंट बताया। अपनी ही पार्टी नेत्री के साथ मंत्री की नाराजगी देख कार्यक्रम में अजीबो-गरीब स्थिति बन गई।

शनिवार को सागर आए बाला बच्चन जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे, तभी कांग्रेस नेत्री और देवरी की पूर्व जनपद अध्यक्ष अनीता मिश्रा वहां पहुंचीं। उन्होंने एक पत्र बाला बच्चन को देना चाहा तो पास खड़े प्रदेश सरकार के मंत्री हर्ष यादव ने उन्हें झिड़क दिया और बच्चन से कहा कि इनकी कोई बात मत सुनिए।

मंत्री ने कहा- फोटो-वोटो मत खींचना
हर्ष यादव ने गृहमंत्री बच्चन से शिकायत भरे लहजे में कहा कि इन्होंने चुनावों में भाजपा का काम किया था। जवाब में अनीता ने कहा कि मैं 35 साल से कांग्रेस में हूं। इसके बाद अनीता ने फिर एक पार्टी से कार्यकर्ता से कहा कि मेरी मंत्रीजी के साथ फोटो खींच दो। इस पर मंत्री हर्ष ने दोबारा टोका और कहा कि फोटो-वोटो मत खींचना। इस दौरान गृह मंत्री बच्चन बगैर असहज हुए अन्य कार्यकर्ता-पदाधिकारियों से मिलते रहे।

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
गृहमंत्री बाला बच्चन से मुलाकात करने पहुंची थीं कांग्रेस नेत्री।


source /national/news/dispute-among-local-congress-leaders-over-the-photo-taken-with-the-home-minister-in-sagar-01688945.html

0 Comments