चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती के नक्शे में सुधार किए जाने पर अमित शाह का शुक्रिया जताया

अमरावती. तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती के नक्शे में सुधार किए जाने पर गृह मंत्री अमित शाह को शनिवार को धन्यवाद दिया। तेदेपा के मंत्रियों ने राज्य के राजनीतिक नक्शे में अमरावती को नहीं दर्शाए जाने का मामला उठाया था। नायडू नेशाह को लिखे पत्र लिखा, “अमरावती को भारत के नक्शे में तुरंत शामिल करने के लिए आपने जो कदम उठाया, उसके लिए मैं व्यक्तिगत तौर पर और राज्य की जनता की तरफ से धन्यवाद देता हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भारत के नक्शे को तुरंत संशोधित करके प्रकाशित कराया।”

नायडू ने इसी प्रकार की चिट्‌ठी गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्‌डी को भी भेजी।तेदेपा महासचिव लोकेश ने ट्वीट किया था, “यह चंद्रबाबू नायडू थे जिन्होंने अमरावती को विश्व के नक्शे पर शामिल कराया। सांसद जयदेव ने लोकसभा में अमरावती को नक्शे में शामिल करने के लिए संसद में आवाज उठाईथी।”

गृह राज्यमंत्री ने संशोधित नक्शा ट्वीट किया

21 नवंबर कोगल्ला ने संसद में कहा था कि गृह मंत्रालय जो भारत का नया नक्शा जारी किया गया है उसमें अमरावती को नहीं दिखाया गया। इसके बाद, गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्‌डी ने कहा था कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी राजनीतिक नक्शे से अमरावती की गलतियों को सुधार लिया गया है। रेड्‌डी ने एक नए नक्शे के साथ ट्वीट किया, “आंध्र प्रदेश के माननीय सांसद ने संसद में नक्शे से अमरावती को नहीं दिखाने का मुद्दा उठाया था। मैंने इसे गंभीरता से लिया है। गलती को सुधार लिया गया है। यहां पर सर्वे ऑफ इंडिया का संशोधित नक्शा दिया गया है।”

DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अमरावती शहर।- फाइल फोटो


source /national/news/chandrababu-naidu-thanked-amit-shah-for-improving-amravatis-map-126123885.html

0 Comments