भारतीय नौसेना का एमआईजी-29के फाइटर जेट पक्षी से टकराने के बाद क्रैश, पायलट सुरक्षित

पणजी. गोवा में शनिवार को भारतीय नौसेना का एक एमआईजी-29के एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग मिशन के दौरान क्रैश हो गया। नौसेनाके प्रवक्ता कमांडर विवेक माधवाल ने बताया कि ट्रेनर एयरक्राफ्ट के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक पक्षी उससे टकरा गया। इसके बाद विमान के दाहिने इंजन में आग लग गई और वह खाली जगह पर गिर गया। हादसे से पहले ही पायलट कैप्टन एम शेओखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव ने खुद को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया।बताया गया है कि क्रैश हुआ विमान फाइटर जेट का ट्रेनर वर्जन था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
विमान के क्रैश होने से पहले ही पायलटों ने खुद को इजेक्ट कर लिया।
Goa Air Force Fighter Aircraft Crash [Updates]; MiG-29K fighter aircraft crashed in Goa


source /national/news/air-force-fighter-aircraft-crash-in-goa-news-updates-01688373.html

0 Comments