भूकंप में 21 लोगों की मौत, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 आंकी गई

तिराना.यूरोपीय देश अल्बानिया की राजधानी तिराना में मंगलवार को आए भूकंप में21 लोगों मौत हो गई। अल्बानिया सरकार के संचार विभाग के निदेशक एंड्री फुगा ने बताया कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 आंकी गई। इसमें 350 लोग घायल हो गए हैं।अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र तिराना से उत्तर-पश्चिम शिजाक शहर में 30 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

फुगा ने बताया कि 45 लोगों को सुरक्षित बचाया गया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अल्बानिया ‘डेली न्यूज’ अखबार के अनुसार, भूकंप के कारण कई आवासीय इमारतें भरभराकर गिर गईं। सभी मौतें इमारतों के नीचे दबने से हुईं। इससे पहले1920 में भी अल्बानिया में खतरनाक भूकंप आया था, जिसमें करीब 200 लोगों की जान चली गई थी।

DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अल्बानिया में भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त ईमारत।- एजेंसी


source https://www.bhaskar.com/international/news/death-toll-rises-to-21-in-earthquake-magnitude-64-on-richter-scale-126146893.html

0 Comments